logo

Breaking News: UP के मैनपुरी में गर्भवती को जलाने की कोशिश, रिश्तेदार ने किया रेप

मामला मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के गांव का है. 6 अक्टूबर को आरोपी के परिजनों ने पीड़ित को जिंदा जलाने की कोशिश की. आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।
 
Breaking News: UP के मैनपुरी में गर्भवती को जलाने की कोशिश, रिश्तेदार ने किया रेप

Breaking News, Uttar Pradesh: मैनपुरी में रेप पीड़ित गर्भवती को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पीड़ित झुलसी हुई है और उसे सैफई(Saifai) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

3 आरोपियों पर पॉक्सो(POCSO) के तहत केस दर्ज किया गया है। लड़की ने यह बात डर से अपने घर वालों से छिपा ली पर जब उसके गर्भवती होने का पता चला तो दोनों परिवारों ने गर्भपात(abortion) कराने पर सुलह कर ली थी.

6 अक्टूबर को आरोपी के परिजनों ने पीड़ित को जिंदा जलाने की कोशिश की.आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।

"Rape happened three months ago, got reconciled for fear of slander"

मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के गांव का मामला है. पीड़िता की मां ने 8 अक्टूबर को पुलिस को बताया कि तीन महीने पहले उनकी बेटी के साथ जेठानी के लड़के ने दुष्कर्म किया. वह गर्भवती हो गई, इसका 3 महीने बाद जब लड़की के पेट में दर्द हुआ तब पता चला।

 

"ताऊ के लड़के यानी रिश्ते में भाई ने किया रेप"(brother in a relationship raped)

 

 

पूछने पर लड़की ने कहा कि ताऊ के लड़के भाई ने उसका रेप किया. इसके बाद दोनों परिवारों ने बदनामी के डर से सुलहनामा कर लिया और पीड़िता के गर्भपात पर राजी हो गए. आरोपी की मां ने कहा कि वह लड़की की शादी का खर्चा उठा लेगी.

लड़की की मां ने बताया कि शादी का बहाना करके आरोपी की मां लड़की को ले गई और उसे जलाकर मारने का प्रयास किया।

"गांव में भी बैठाई गई थी पंचायत"("Panchayat was also set up in the village")
 

मामले पर गांव में पंचायत भी हुई थी, पंचों ने आदेश दिया था कि कानून से बचने के लिए आरोपी का परिवार किशोरी का सही समय पर ऑपरेशन(abortion) कराए. साथ ही उसकी शादी का भी इंतजाम करे. इसके बाद आरोपी सभी शर्तें मानने को तैयार हो गए थे।

"सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर की गई पीड़ित"("Victim referred to Saifai Medical College")


पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट(POCSO Act) समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी कमलेश दीक्षित(SP Kamlesh Dixit) ने बताया कि पीड़ित की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को Saifai Medical College रेफर किया गया है. 
पीड़िता के ताऊ के लड़के, उसकी बहन और ताई पर नाबालिग को जिंदा जलाने आरोप है.आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

click here to join our whatsapp group