logo

IIT के बाद बीटेक, शादी के बाद की इंटरनेट से UPSC की तैयारी !

Sanjita Mohapatra IAS Success Story: आईएएस संजीता मोहपात्रा ओडिशा राज्य के राउरकेला की रहने वाली हैं. वह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी रुचि रखती थीं. जानिए इनकी पूरी स्टोरी...
 
IIT के बाद बीटेक, शादी के बाद की इंटरनेट से UPSC की तैयारी !

Sanjita Mohapatra IAS Success Story: आईएएस संजीता मोहपात्रा ओडिशा राज्य के राउरकेला की रहने वाली हैं. वह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी रुचि रखती थीं. ओडिशा से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. संजीता मोहपात्रा अपने लक्ष्य और भविष्य को लेकर काफी स्पष्ट थीं. उन्होंने ठान रखा था कि वह आईएएस ऑफिसर ही बनेंगी.

Property knowledge! पिता की संपत्ति पर बेटियां कब नहीं ले सकती हिस्सा? आखिर इसपर क्या कहना है भारत सरकार का !
 

Sanjta Mohapatra UPSC: कॉलेज की पढ़ाई पूरी होते ही संजीता मोहपात्रा ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. शुरुआती तीन प्रयासों में वह यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थीं (UPSC Prelims Exam). इससे वह निराश हो गई थीं और फिर उन्होंने एक कंपनी में नौकरी शुरू कर दी थी. वह नौकरी के साथ यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुईं और अपने चौथे प्रयास में भी असफल हो गईं.
 

Sanjita Mohapatra IAS Husband: संजीता मोहपात्रा के पति बिस्वा रंजन मुंडारी (Biswa Ranjan Mundari) भारतीय रीजर्व बैंक में मैनेजर हैं. उन्होंने इस पूरे सफर में अपनी पत्नी का पूरा साथ दिया. संजीता ने ऑनलाइन स्टडी के साथ ही NCERT किताबों और न्यूजपेपर पर भी काफी फोकस किया था. संजीता मोहपात्रा फिलहाल महाराष्ट्र के दहानू में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने ओडिशा के स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम में दूसरी रैंक हासिल की थी (Sanjita Mohapatra IAS Rank).

UPSC Exam Preparation Tips: संजीता मोहपात्रा ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए कोई कोचिंग जॉइन नहीं की थी. वह इंटरनेट से पढ़ाई करती थीं. अपने पांचवे अटेंप्ट से पहले उन्होंने नौकरी से रिजाइन दे दिया था. फिर फुल टाइम यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. इसी बीच उनकी शादी भी हो गई थी. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी में उन्हें अपने ससुरालवालों का पूरा सपोर्ट मिला. उसी के बलबूते वह 2019 में पांचवे प्रयास में 10वीं रैंक के साथ आईएएस ऑफिसर बन गई थीं.
 

Camera magic ! क्या आपको भी चाहिए अपने नार्मल phone से शानदार फोटो, एक बार सनग्लासेस को करें यूज !


click here to join our whatsapp group