Chanakya Niti hindi: ऐसे लड़कों पर झट से फिदा हो जाती है लड़कियां, नहीं रख पाती खुद पर काबू
Chanakya Niti hindi: हंसी-खुशी जीवन व्यतीत करने के लिए हर किसी को एक अच्छे लाइफ पार्टनर की तलाश होती है. शादी के बाद की जिंदगी हो या फिर लव लाइफ हो. दोनों में पुरुष और स्त्री के बीच एक विश्वास जरूर बनना चाहिए. भरोसा बन गया तो समझ लीजिए आपको अच्छा लाइफ पार्टनर मिल चुका है.
हंसी-खुशी जीवन व्यतीत करने के लिए हर किसी को एक अच्छे लाइफ पार्टनर की तलाश होती है. शादी के बाद की जिंदगी हो या फिर लव लाइफ हो. दोनों में पुरुष और स्त्री के बीच एक विश्वास जरूर बनना चाहिए.
भरोसा बन गया तो समझ लीजिए आपको अच्छा लाइफ पार्टनर मिल चुका है. इस विषय पर Acharya Chanakya ने अपनी चाणक्य नीति में कई व्यावहारिक ज्ञान दिए हैं. Chanakya Niti में आचार्य ने यह भी बताया है कि महिलाओं को कैसे पुरुष पसंद आते हैं.
chanakya quotes“He who is overly attached to his family members, experiences fear and sorrow, for the root of all grief is attachment. Thus one should discard attachment to be happy.”
Chanakya Niti पुरुषों के ऐसे गुण
चाणक्य नीति में पुरुषों के ऐसे गुण के बारे में बताया गया है जिससे महिलाएं आकर्षित होती हैं. चाणक्य नीति में बताया गया है कि पुरुषों के किन गुणों से महिलाएं खुश रहती हैं और उनके कभी दूर जाने की नहीं सोचती. आइये जानते हैं वो कौन से गुण हैं जिनकी वजह से महिलाएं पुरुषों की तरफ खिंची चली आती हैं.
Also read this news:Electricity Bill: सरकार की इस तकनीक से किसानों के Bijli Bill आते है शून्य, जानिए यह धासु तकनीक
आजादी पर न लगाए अंकुश
चाणक्य के अनुसार महिलाओं को उनकी आजादी बहुत प्रिय होती है. पुरुष अगर महिलाओं की आजादी का सम्मान करे तो उसे महिलाएं अपना बेस्ट पार्टनर समझती हैं. आजादी का मतलब पुरुष बात-बात पर रोकटोक न करे. महिला पर शक न करे. ऐसे पुरुषों के साथ महिलाएं अपना जीवन व्यतीत करना चाहती हैं.
मान-सम्मान देने वाले पुरुष
महिलाएं हमेशा चाहती हैं कि पुरुष उनके सम्मान को ठेस न पहुंचाएं. मान-सम्मान करने वाले पुरुष महिलाओं को बेहद पसंद आते हैं. ऐसे पुरुषों की तरफ महिलाएं हमेशा खिंची चली आती हैं. मान-सम्मान का ख्याल नहीं रखने वाले पुरुषों को महिलाएं पसंद नहीं करती और उनसे दूरी बनाए रखना चाहती हैं.
घमंड की कोई जगह नहीं
महिलाओं को घमंडी पुरुष कभी पसंद नहीं आते. महिलाएं रिश्ते में घमंड करने वालों से दूरी बनाती हैं. घमंडी पुरुष महिलाओं के हिसाब से कभी बेहतर पार्टनर नहीं हो सकते. घमंड न करने वाले पुरुष को महिलाएं बेहद पसंद करती हैं और उन्हें अपना लाइफ पार्टनर बनाना चाहती हैं.
Also read this news: Railway Jobs: रेलवे 2023 में निकली बंपर भर्ती, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट, जानें डीटेल
सीक्रेट को हमेशा सीक्रेट रखना
चाणक्य के अनुसार महिलाएं ऐसे पुरुषों को बेहद पसंद करती हैं जो अपनी पार्टन की गुप्त यानी सीक्रेट बातों को किसी शेयर नहीं करते. महिलाएं ऐसे पुरुषों पर जान छिड़कती हैं.
पार्टनर का राज हमेशा राज रखने वाले पुरुष महिलाओं को बेहद पसंद आते हैं. इस गुण वाले पुरुष को महिलाएं हमेशा अपने जीवन में अपने साथ रखना चाहती हैं और उन्हें बेहद प्रेम भी करती हैं.