logo

Chanakya Niti : पति पत्नी को हर रात को करना चाहिए ये काम, जीवन बनेगा खुशहाल

Chanakya Niti : अपनी नीतियों के माध्यम से आचार्य चाणक्य ने सफल जीवन जीने का तरीका बताया है। अपनी नीति में उन्होंने ऐसी बातें बताई हैं जो सिर्फ एक बार करने से फायदेमंद होती हैं।
 
Chanakya Niti : पति पत्नी को हर रात को करना चाहिए ये काम, जीवन बनेगा खुशहाल 

Haryana Update : ज्यादातर लोगों को आचार्य चाणक्य की बातें कठोर और कठोर लगती हैं, लेकिन उनकी बातें जीवन की वास्तविक सत्य हैं। चाणक्य ने कहा कि राजा एक बार आदेश देते हैं, पंडित एक बार बोलते हैं और कन्या एक बार विवाह में दान में दी जाती है। 

सकृज्जल्पन्ति राजानः सकृज्जल्पन्ति पण्डिताः ।
सकृत कन्याः प्रदीयन्ते त्रीण्येतानि सकृत्सकृत् ।।

इस श्लोक में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सरकार सिर्फ एक बार आदेश देती है और उस आदेश से कानून बनता है।जिस पर जनता को हर समय पालन करना चाहिए।

पंडित भी एक बार ही किसी कार्यक्रम में प्रवचन करते हैं। ठीक उसी तरह, पिता और कन्या का विवाह भी एक बार ही होता है।

Chanakya Niti : मर्दो के इन अंगो पर मरती है औरतें, जानें क्यों ?

आचार्य चाणक्य ने कहा कि ये एक बार ही होते हैं। इन्हें अक्सर नहीं दोहराया जाता। इनके संबंध में निश्चय बजलने से बात कमजोर और प्रभावी हो जाती है।समाज इससे परेशान होता है और इससे हानि होती है।


 

click here to join our whatsapp group