logo

Chhath Special Train:रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिवाली और छठ पर यात्रियों को मिलेगा कंफर्म टिकट

Indian Railwaysछठ पूजा के बाद वापस काम पर लौटने में नहीं होगी परेशानी,रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु चलाई स्पेशल ट्रेन
 
 
Chhath Special Train

Haryana Update News:आप को यह जानकर खुशी होगी की,रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए अच्छी निकल कर सामने आई है आप को बता दें की लोगो को छठ पूजा के बाद  काम पर लौटने में  कोई परेशानी नहीं होगी। जानिए पूरी खबर......

रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा

खबर मिली है की, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और गोरखपुर के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। छठ पूजा के बाद अब यात्रियों को वापिस काम पर लौटने में परेशानी नहीं होगी। रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जयनगर एवं आनंद विहार के मध्य एक जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन का प्रबंध किया जाएगा।

Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिवाली और छठ पर यात्रियों को मिलेगा कंफर्म टिकट

जानिए छठ स्पेशल ट्रेन का समय

गाड़ी संख्या 05557 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 21.11.2023 से 05.12.2023 तक हर मंगलवार को जयनगर से 06.00 बजे चलकर 06.28 पर मधुबनी, 07.20 पर दरभंगा, 08.25 पर समस्तीपुर, 09.45 पर  मुजफ्फरपुर, 10.40 पर हाजीपुर होकर अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार गाड़ी संख्या 05558 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल 22.11.2023 से 06.12.2023 तक हर बुधवार को आनंद विहार से 07.30 बजे चलकर अगले दिन 01.10 पर हाजीपुर, 02.10 पर मुफ्फरपुर, 03.20 पर समस्तीपुर, 04.40 पर दरभंगा, 05.30 बजे मधुबनी होकर 06.30 पर जयनगर पहुंचेगी।

Chhath Puja 2022: जानिए कब है छठ पर्व? जानें सूर्योदय और सूर्यास्त का सही समय

जानिए किन रास्तों से गुजरेगी ट्रेन
यह पूजा स्पेशल ट्रेन अन्य स्टेशनों से होते हुए छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।


click here to join our whatsapp group