logo

DA Increase: हरियाणा सरकार ने महंगाई भत्ता को बढ़ा देने का लिया पक्का फैसला! इतनी % से जायेगा बढ़ाया, होगा दोगुना फायदा

How Much DA Will be Increase: हरियाणा सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही गुड न्यूज मिल सकती है.जानिए DA Increase फुल न्यूज़...
 
DA Increase: हरियाणा सरकार ने महंगाई भत्ता को बढ़ा देने का लिया पक्का फैसला! इतनी % से जायेगा बढ़ाया, होगा दोगुना फायदा 

Haryana Update; When the DA will be increase: हरियाणा सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही गुड न्यूज मिल सकती है. केंद्र सरकार कर्मचारियों की सैलरी बढ़ा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों की सैलरी 95,000 रुपये तक बढ़ सकती है.Haryanaupdate.com आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेगा कि महंगाई भत्ता में कितनी हो सकती है बढ़ोतरी...

इस महीने बढ़ सकता है महंगाई भत्ता(DA Increase)

उम्मीद लगाई जा रही है कि जुलाई में महंगाई भत्ता (डीए) और फिटमेंट फैक्टर में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, केंद्र सरकार ने जनवरी में भी सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की थी.  

DA Increase: महंगाई भत्ते इतने फीसदी से सकता है बढ़ 
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही महंगाई भत्ते में चार फीसदी का इजाफा किया गया था.(DA Increase) ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि जुलाई में इसे फिर से चार फीसदी ही बढ़ाया जा सकता है. जिसके बढ़ जाने से कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. 

महंगाई भत्ते में सरकार ने 69.76 लाख पेंशन भोगी
हम आपको बता दे कि लेबर ब्यूरो के CPI-IW डेटा के हिसाब से ही महंगाई भत्ते (Dearness Allowance hike;DA Increase) की दर निर्धारित की जाती ही. मौजूदा समय में कर्मचारियों और पेंशनर्स को 42 फीसदी के हिसाब से डीए मिल रहा है. आंकड़ों की मानें, तो देश में 47.58 लाख कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशनभोगी हैं.


 

click here to join our whatsapp group