logo

Delhi Metro ने जारी की येलो लाइन पर नयी टाइमिंग, जान लीजिये Schedule

Delhi Metro Time Schedule: सोमवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सेवा सुबह छह बजे के बजाय सुबह सात बजे से शुरू होगी.
 
Delhi Metro ने जारी की येलो लाइन पर नयी टाइमिंग, जान लीजिये Schedule
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Delhi Metro Timing: अगर आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की येलो लाइन पर सफर करते हैं तो बड़ी खबर है. खबर यह है कि मेट्रो की ‘येलो लाइन’ के चौथे चरण के जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम गलियारे पर 490 मीटर खंड पर चल रहे निर्माण कार्य के मद्देनजर रविवार और सोमवार को क्रमश: अंतिम और पहली ट्रेन के समय में बदलाव किए गए हैं, जिसे जानना अपके लिए जरूरी है. इसकी जानकारी न होने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मुख्य कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट संचार) अनुज दयाल ने बताया कि रविवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय रात 10:45 बजे रवाना होगी और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय रात 9:30 बजे रवाना होगी.

17 जून को सुबह सात बजे से चलेगी येलो लाइन दिल्ली मेट्रो

उन्होंने बताया कि सोमवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सेवा सुबह छह बजे के बजाय सुबह सात बजे से शुरू होगी. येलो लाइन पर इस अनुज दयाल ने बताया कि समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के छोटे खंड के बीच रविवार रात 11 बजे के बाद और सोमवार सुबह सात बजे से पहले कोई ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी. दयाल के मुताबिक इस अवधि के दौरान जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक येलो लाइन के शेष प्रमुख खंड पर सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

Read Also: UP News: इस शहर मे बन रहा Namo Bharat ट्रेन का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन

डीएमआरसी के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के अनुसार रविवार और सोमवार को छुट्टी है. लोगों को सुबह और देर रात में असुविधा न हो, इसके लिए इस अवधि के दौरान येलो लाइन पर स्टेशन और ट्रेन के अंदर उसके गंतव्य को लेकर घोषणा की जाएगी. 

FROM AROUND THE WEB