logo

Delhi School Bomb Threat: दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी दिल्‍ली पुलिस जाने मामला

Delhi School Bomb Threat: यह पहली बार नहीं है कि दिल्ली के किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो. इससे पहले सादिक नगर स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.

 
Delhi School Bomb Threat

राजधानी में दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की धमकी के बाद हंगामा मच गया. मथुरा रोड स्थित डीपीएस में बम की धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई थी, जिसके बाद मौके पर दिल्ली फायर सर्विस पहुंच गई है और स्कूल को खाली कराया जा रहा है. दिल्ली पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. 

उधर, स्कूल में बम होने की धमकी की खबर मिलने के बाद अभिभावक भी आनन फानन में स्कूल पहुंच गए. अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से घर ले जा रहे हैं. हालांकि, धमकी किसने दी, क्या यह सिर्फ अफवाह है? इसका अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. 

Also Read This News : RRB Group D Recruitment 2023: ग्रुप डी के 20,719 पदों पर की जाएंगी भर्तियां, जानें कब आएगा Notification

इससे पहले 12 अप्रैल को दिल्ली में ही एक स्कूल में बम की धमकी मिली थी. ये धमकी भी ई-मेल के जरिए ही भेजी गई थी. डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र के इंडियन स्कूल में धमकी भरे ईमेल के बाद हंगामा मच गया था और आनन-फानन में पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया था. बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और बम की जांच में जुट गई थी. दिल्ली पुलिस ने बताया था कि इस धमकी का मेल 10 बजकर 49 मिनट पर मिला था. 

Also Read This News : Haryana Jobs: हरियाणा में ग्रुप सी पदों की भर्तियों को लेकर बड़ा बदलाव, सरकार ने नए आदेश किये जारी

साल 2022 में भी मिली थी धमकी 

इससे पहले नवंबर 2022 में भी दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने का ईमेल मिला था. जैसे ही स्कूल को मेल मिला था, इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई, जिसके बाद बम स्क्वॉड मौके पर पहुंच गया. सावधानी को देखते हुए सबसे पहले पूरे कैंपस को खाली कराया गया था. उसके बाद एंटी बम स्कॉड ने अपनी कार्रवाई शुरू की थी. हालांकि स्कूल में कोई बम नहीं मिला था. साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं कि ये किसकी शरारत है.

click here to join our whatsapp group