Disease X: आखिर क्या है ये Disease X,क्या ये हो सकती है कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक ?
HARYANA UPDATE: WHO (World Health Organisation) ने बताया है की एक नई महामारी सामने आई है , और उनका मानना है की ये महामारी कोरोना (corona virus) से भी ज्यादा घातक हो सकती है ।
WHO ने इस चेतावनी के कुछ समय बाद अपनी वेबसाइट पर ‘प्राथमिकता रोग’ (priority diseases) की एक लिस्ट जारी की है, जिसमे उन्होने आगे महामारी का कारण बनने वाली महामारी की बात की है ।
इसमे सार्स , इबोला और जीका (SARS ,Ebola and Zika) की बात की है । लेकीन चिंता बढ़ाने वाली बात तो ये है की इसमे उन्होने एक ‘डिजीज X’ नाम की महामारी की बात की है ।
अगर हम WHO की वेबसाइट की माने तो यह टर्म एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय महामारी का प्रतिनिधित्व करती है । लेकिन इससे गंभीर बात ये है की अभी इसके बारे में किसी बिलकुल भी नहीं पता , लेकिन वही देखे तो अभी इस महामारी ने किसी को रोगी भी नहीं बनाया है ।
आखिर क्या है ये Disease X एक वायरस, बैक्टीरिया या फंगस
उनका मानना है की ये Disease X एक नया एजेंट हो सकता है । वायरस, बैक्टीरिया या फंगस किसी के भी रुप में फैल सकती है । इस टर्म का प्रयोग WHO ने 2018 में शुरू किया था ।
इसके बाद एक साल महामारी के रूप में कोरोना फैलने लगी । बाल्टिमोर के जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल हेल्थ के शोधकर्ता प्रणब चटर्जी ने एक नेशनल पोस्ट में बताया की डिजीज X बहुत दूर नहीं है ।
क्या जानवरों के बाद इंसानों में फैलेगी Disease X
इसके बाद उन्होने यह भी बताया की कंबोडिया में एच5एन1 बर्ड फ्लू का एक ही मामला सामने आया है ।
इसी के साथ उन्होने यह भी बताया की सायद यह डिजीज X नाम की महामारी पूर्ववर्तियों Ebola, HIV/AIDS या कोरोना (COVID) की तरह पहले जानवरों में पैदा होने के बाद इंसानों में फैल सकती है, और इसके कारण गंभीर बीमारी होने के साथ -साथ मृत्यु दर बढ़ सकता है ।