logo

जिला नगर योजनाकार टीम की कार्रवाई,1.5 एकड़ में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी पर चलाई गई जेसीबी !

Haryana news: कोजिन्दा रोड पर लगभग 1.5 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई हुई है. पढ़िए पूरी update...
 
जिला नगर योजनाकार टीम की कार्रवाई,1.5 एकड़ में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी पर चलाई गई जेसीबी !

Haryana news: जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने लोगों से अपील की है कि नियंत्रित क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करे तथा महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ से लाइसेंस अनुमति लेने उपरांत ही कृृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करे।

Haryana subsidy Schame: हरियाणा सरकार किसानो को बागवानी खेती पर दे रही 50% सब्सिडी, अब मिलेगा दुगना लाभ जल्दी ऐसे करे आवेदन

जानिए पूरी घटना 
जिला नगर योजनाकार, नारनौल की टीम द्वारा शहरी क्षेत्र नारनौल में नारनौल से बहरोड़/कोजिन्दा रोड पर लगभग 1.5 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की। राजस्व संपदा नारनौल नजदीक कडियावाला मन्दिर तहसील नारनौल में कुछ लोगों द्वारा लगभग एक 1.5 एकड भूमि में बिना लाईसन्स और अनुमति लिए अवैध कालोनी बनाई जा रही थी।


लोगों के लिए ये गाइडलाइन जारी की
ऐसा नहीं करने पर चूककर्ताओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसलिए आम जन से बार-बार यही अपील की जाती है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में कोई प्लाट प्रापर्टी डीलर्स के बहकावे में आकर न खरीदें और न ही अवैध निर्माण करें।

इसके अतिरिक्त कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता बारे व निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार अनुमति लेने बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय नारनौल से किसी भी कार्यदिवस में पता किया जा सकता है। जिला नगर योजनाकार ने बताया कि भविष्य में जिले में अन्य स्थानों पर विकसित की जा रही अवैध कालोनियों तथा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

अवैध निर्माण को  किया ध्वस्त 
इसके अलावा रोड नेटवर्क बिछाए जा रहे थे, जिसेे जिला प्रशासन की मदद से तोड़ दिया गया। इस कार्यवाही में एक प्रोपर्टी डीलर आफिस व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने लोगों से अपील की है कि नियंत्रित क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करे तथा महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ से लाइसेंस अनुमति लेने उपरांत ही कृृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करे।

हरियाणा में सक्षम युवा बेरोजगार युवाओं के लिए बुरी खबर! पीपीपी की साइट हुई बंद अब नहीं मिलेगी ज्वाइनिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now