logo

हरियाणा में covid के चलते चौथे दिन भी हुई 2 मौत , 4000 नए पॉजिटिव केस आये सामने !

हरियाणा में कोरोना हुआ जानलेवा: लगातार चौथे दिन जारी है संक्रमण से मौत होने का सिलसिला । 24 घंटे में सिरसा और कैथल में सामने आए संक्रमण से 1-1 मौत के मामले । 4 महीने में 22 लोग संक्रमण के कारण दम तोडा.
 
हरियाणा में covid के चलते चौथे दिन भी हुई 2 मौत , 4000 नए पॉजिटिव केस आये सामने !

हरियाणा में कोरोना हुआ जानलेवा:  लगातार चौथे दिन सूबे में संक्रमण से मौत होने का सिलसिला जारी है। 24 घंटे में सिरसा और कैथल में संक्रमण से 1-1 मौत के मामले सामने आए हैं। वहीं 8626 सैंपलों की जांच में 748 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, इस कारण से राज्य की संक्रमण दर 8.77% पर रिकॉर्ड की गई है। वहीं राज्यभर में एक्टिव केसों की 4000 के करीब संख्या दर्ज की गई है।

संक्रमण से मरने की संख्या अब राज्य में 10,736 पहुंच गई है।(हरियाणा में कोरोना हुआ जानलेवा) 4 महीने में 22 लोग संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं।


किस जिले में कितने मरीज

राज्य में कोरोना नए केस मिलने के मामले में गुरुग्राम सबसे टॉप पर बना हुआ है। 24 घंटे में यहां 232 नए संक्रमित मिले हैं। दूसरे नंबर पर फरीदाबाद जिला बना हुआ है, यहां 87 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।(हरियाणा में कोरोना हुआ जानलेवा) वहीं रोहतक में 51, पंचकूला में 50, हिसार में 36 और अंबाला में कोरोना के 34 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

एक्टिव केस में भी गुरुग्राम टॉप पर

सूबे में 24 घंटे के दौरान 4000 के करीब एक्टिव केस रिकॉर्ड हुए हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस गुरुग्राम जिले में हैं। यहां 1630 केस रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं रोहतक में 457, फरीदाबाद में 404, पंचकूला में 272 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।(हरियाणा में कोरोना हुआ जानलेवा) ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 776 रही। सबसे ज्यादा 353 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए।

98.63% रिकॉर्ड हुआ रिकवरी रेट

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर को देखते हुए 98.63 प्रतिशत रिकवरी रेट रिकॉर्ड किया गया है। राहत की बात यह है कि राज्य में मृत्यु दर 1.00 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है।(हरियाणा में कोरोना हुआ जानलेवा) हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि मई में एक बार फिर तेजी से संक्रमण में विस्तार होगा। उन्होंने लोगों को कोविड को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों का पालन करने की हिदायत दी।


click here to join our whatsapp group