logo

Haryana Elevated Road: हरियाणा के इस शहर में बनने जा रहा एलेवेटिड रोड, जानिए

Haryana Elevated Road: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हिसार को बैक-टू-बैक नए साल के दो और बड़े प्रोजेक्ट्स के तोहफे देने जा रहे हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट्स पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
 
Haryana Elevated Road: हरियाणा के इस शहर में बनने जा रहा एलेवेटिड रोड, जानिए  

Haryana Elevated Road: कुछ दिन पहले ही जहां तलवंडी राणा से मिर्जापुर रोड का बाईपास मंजूर करवाया था , वहीं हिसार शहर के लिए PWD (B&R) का एक फाईव-स्टार आली शान रैस्ट हाउस और विभाग का छह मंजिला ऑफिस भी मंजूर करवाने में सफल हुए हैं।


जाम से मिलेगी मुक्ति


यह विभागीय ऑफिस चंडीगढ़ के निर्माण सदन की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा । डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इससे पहले पिछले साल हिसार शहर के लिए लगभग 723 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड रोड बनाने के प्रोसेस को भी मंजूर करवा चुके हैं, जो लोगों को शहर के जाम से मुक्ति दिलाने में अहम साबित होगा।

 


एलिवेटिड रोड की डीपीआर तैयार


शहर के बीचों -बीच दिल्ली -हिसार-सिरसा (Delhi-Hisar-Sirsa) रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 8.5 किलो मीटर लंबा एलिवेटिड रोड बनाया जाएगा । यह रोड सिरसा चुंगी से लेकर जिंदल फैक्ट्री के पास फ्लाईओवर तक बनेगा।

 

रास्ते में आने वाले सेक्टर-14, बस स्टैंड, नागोरी गेट, पुलिस लाइन एरिया , अर्बन एस्टेट, डाबड़ा चौक, मॉडल टाउन, सेक्टर 9-11 क्षेत्र में लोगों को वाहनों के जाम से निजात मिलेगी । इस एलिवेटिड रोड की डीपीआर तैयार हो चुकी है।


मिर्जापुर रोड तक फोरलेन बाइपास


डिप्टी सीएम ने इस साल के शुरुआत में हिसार के गांव तलवंडी राणा से मिर्जापुर रोड तक फोरलेन बाईपास को मंजूर किया था और 153 करोड़ रुपये जारी भी किये जा चुके हैं। जिन किसानों की जमीन इस बाईपास के लिए अधिग्रहित की गई है, उनको इस जमीन की राशि मिलने का रास्ता खुल गया है।


हिसार के विकास को लगेंगे पंख


उप-मुख्यमंत्री द्वारा हिसार शहर को विकसित करने और सौंदर्यीकरण करने की दिशा में करवाए जा रहे प्रयासों को उस समय पंख लग गए जब उन्होंने नए साल 2023 के आगमन पर हिसार शहर में एक फाइव-स्टार आलीशान रैस्टरै हाऊस और विभाग के छह मंजिला ऑफिस की भी प्रशासनिक मंजूरी तुरंत दिलवा दी ।

इनमें रैस्टरै हाउस पर 60 करोड़ और निर्माण सदन पर 19 करोड़ रूपये से अधिक खर्च होंगे। उप-मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।


अत्याधुनिक सुविधाओं वाली दुकानें
पांच मंजिला यह नया रैस्टरै हाऊस वर्तमान रैस्टरै हाऊस की 7.47 एकड़ भूमि में से 2.09 एकड़ में बनाया जाना प्रस्तावित है। इस रैस्टरै हॉऊस में कुल करीब 4 दर्जन कमरे बनाए जाएंगे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now