Food Oil Price Hike: खाद्य तेल में सीधे हुई 10 रुपये की बढ़ोतरी! गरीब परिवारों को मिला महंगाई का झटका
प्रदेश सरकार ने 19 लाख उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका दिया है। सरकार ने सहकारी डिपुओं में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों समेत अन्य उपभोक्ताओं को मिलने वाले Food Oil Price Hike दाम बढ़ा दिए हैं।
Food Oil Price Hike:
बीपीएल परिवारों के खाद्य तेल में सरकार ने सीधे 10 रुपये की बढ़ोतरी कर 142 रुपये कर दिया है। इससे पहले 132 रुपये के हिसाब से तेल की आपूर्ति हो रही थी, जबकि एपीएल परिवारों को यही तेल 142 रुपये में दिया जा रहा था।
ऐसे धारकों को भी इसके 147 रुपये चुकाने होंगे। यानी, गरीबों के खाद्य तेल में अधिक इजाफा किया है। बता दें कि प्रदेश में एनएफएसए, बीपीएल और अंत्योदय के साढ़े सात लाख और एपीएल के साढ़े 11 लाख राशनकार्ड धारक हैं। पहले ही सरकार राशन में भारी कटौती कर रही है। इससे कई परिवारों का गुजर बसर मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढे:Ration Card Shocked News: बाइक है तो अब कट जाएगा गुलाबी-पीला राशन कार्ड, लोगो को लगेगा अब भारी झटका
सरकार ने एपीएल परिवारों के आटे में कटौती कर 15 से 11 किलोग्राम कर दिया है। चावल का कोटा भी आठ से पांच किलोग्राम किया है। बाजार और डिपुओं में मिल रहे रिफाइंड और सरसों के तेल के दामों में ज्यादा अंतर नहीं है।
साढ़े पांच किलो आटे की आपूर्ति
सरकार ने इस माह आटे में कटौती कर 11 किलोग्राम किया है, जबकि कई जगह उपभोक्ताओं को साढ़े पांच किलोग्राम आटे की आपूर्ति हो रही है। जिला सिरमौर की बात करें तो एपीएल परिवारों को 11 किलोग्राम की जगह साढ़े पांच किलो आटा दिया जा रहा है। इस आटे से कैसे महीने भर का गुजारा होगा। ये बड़ा सवाल है। कई हिस्सों में इस बार आधा माह बीतने के बाद भी चावल की आपूर्ति तक नहीं हो पाई है।
तेल के दाम घटते-बढ़ते रहते हैं। एपीएल कार्ड धारकों को मिलने वाले तेल में पांच रुपये और बीपीएल परिवारों के तेल में 10 रुपये बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढे:Cylinder Price: LPG गैस की बढ़ती कीमतों मे अब आई गिरावट! सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, जानिए कीमत
यह भी पढे: 7th Pay Commission hike: अब मिलेंगे पूरे 27,000 रुपये एक्सट्रा! AICPI ने जारी की रिपोर्ट