logo

Free Bijli Bill: 25 साल तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन, सरकार करेगी आपकी मदद

Free Bijli Bill: एक बार के खर्च में हर साल हजारों के बिजली बिल भरने से बच सकते हैं.सरकार देगी सब्सिडी भी....
 
Free Bijli Bill: 25 साल तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन, सरकार करेगी आपकी मदद 

Haryana News: महंगाई के इस दौर में सभी चीजों के साथ बिजली बिल भी काफी महंगा हो गया है. वहीं अब गर्मियों में एसी, कूलर और पंखों के चलने से बिजली बिल भी दोगुना आता है. ऐसे में आपकी गाढ़ी कमाई का एक बड़ा हिस्सा बिजली के बिल भरने में खर्च हो जाता है और भविष्य के लिए ज्यादा बचत नहीं हो पाती. लेकिन अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Rooftop Solar Panel) लगवा लेते हैं, तो बस एक बार के खर्च में हर साल हजारों के बिजली बिल भरने से बच सकते हैं.

भारत सरकार सब्सिडी भी देगी

फायदे की बात ये हैं कि आपको आपकी छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए भारत सरकार सब्सिडी भी देगी, जिससे सोलर पैनल को लगवाने का खर्च लगभग आधा हो जाएगा. सोलर पैनल 25 साल तक चलते हैं, इसलिए लंबे समय तक इन्हें बदलवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

25 साल तक फ्री बिजली और ऊपर से सब्सिडी भी, क्यों है न ये फायदे की बात? तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.

अपनी बिजली की जरूरत को जानें
घर में सोलर पैनल लगवाने से पहले इस बात पर जरूर चर्चा कर लें कि आपको कितनी बिजली की जरूरत है. कहने का मतलब है कि आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से ही घर में सोलर सेटअप लगवाएं. वैसे तो घरों के लिए 1 KW से 10 KW क्षमता के सोलर सिस्टम उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल 3 KW के सोलर सिस्टम का होता है.

साफ तौर पर कहें तो अगर आपको घर में 5-6 एलईडी बल्ब, 2-3 पंखे, एक ऐसी या एक कूलर, टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन चलाना हो तो आपको 3 KW के सोलर सिस्टम की जरूरत पड़ेगी. इस सिस्टम से ये सभी उपकरण आसानी से चल सकते हैं. वहीं अगर आपकी जरूरत ज्यादा है तो 4KW या उससे ऊपर का सोलर सिस्टम बेहतर होगा.

click here to join our whatsapp group