Gambia: 66 बच्चों की मौत, भारत में बने Cough Syrup को लिया वापस
WHO ने भारत की मैडन फार्मास्यूटिकल्स()Madden Pharmaceuticals को उनके चार कफ और कोल्ड सिरप को लेकर चेतावनी दी है. न्यूज एजेंसी के अनुसार WHO की यह चेतावनी बीते दिनों Gambia में हुए 66 बच्चों की मौत से जुड़ा है.
Breaking News: Gambia में 50 से अधिक लोगों की मौत(death) से जुड़े कफ सिरप(cough syrup) के नमूने जांच के लिए भेजे गए है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रोडक्ट केवल निर्यात(export) के लिए बनाए गए थे और इन्हें भारत में नहीं बेचा गया था.
गाम्बिया ने 60 से अधिक की मौत के लिए दोषी ठहराए गए खांसी और ठंडे सिरप(cough and cold syrup) को इकट्ठा करने के लिए डोर-टू-डोर(door to door) कैंपेन शुरू किया है.
"वैश्विक स्तर पर असर दिख सकता था असर"("The effect could be seen on a global scale")
बता दें कि WHO ने भारत की मैडन फार्मास्यूटिकल्स()Madden Pharmaceuticals को उनके चार कफ और कोल्ड सिरप को लेकर चेतावनी दी है. न्यूज एजेंसी के अनुसार WHO की यह चेतावनी बीते दिनों Gambia में हुए 66 बच्चों की मौत से जुड़ा है.
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी(health agency) ने यह भी आगाह किया कि दूषित दवाएं पश्चिम अफ्रीकी(Western Africa) देश के बाहर वितरित की जा सकती हैं. अगर ऐसा होता तो इसका वैश्विक स्तर पर असर दिख सकता था.
"पहले ही दी गई थी चेतावनी"(already given warning)
"प्रयोगशाला में हुई जांच के दौरान इन सभी सैंपल्स में जरूरत से ज्यादा ही डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा पाई गई है." WHO ने अपने एक मेडिकल प्रोडक्ट रिपोर्ट में यह बात कही है.("During laboratory testing, excessive amounts of diethylene glycol and ethylene glycol were found in all these samples." WHO has said this in one of its medical product reports.)
उनके इस चेतावनी पर ही सवाल उठने लगा. SoP के अनुसार किसी देश की दवा को लेकर WHO को उसके सब्सटैंडर्ड पर कोई भी गाइडलाइन या एडवाइजरी(advisory) जारी करनी होती है तो उसे दवा के लेबल की तस्वीर उस देश के रेगुलेटर के साथ साझा करनी होती है.
छह दिन गुजरने के बाद भी DCGI को WHO ने पैकेजिंग के लेबल की फोटो शेयर नहीं की है. साथ ही बैच की जानकारी भी नहीं दी गई है. DCGI ने इसको लेकर चार दिन पहले WHO के जेनेवा(Jeneva) ऑफिस को ईमेल भेजी थी.
किसने दिया लाइसेंस(who provided the licence)
सूत्रों ने साथ ही बताया कि Maiden Pharmaceuticals को दवाई निर्यात के लिए दवा बनाने का लाइसेंस Drugs and Cosmetic Act में हरियाणा सरकार के State Drug Controller की ओर से दिया गया था.
स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात को भी देख रहा है कि इन चारों दवाओं को केवल ही भेजा गया था या फिर Gambia कहीं और भी इनकी सप्लाई हुई थी. हालांकि, अब तक मिली जानकारी में ये दवाई केवल Gambia ही भेजी गई थी.