logo

हरियाणा के लोगों के लिए Good News, अब नहीं काटने पड़ेंगे पटवारियों के चक्कर, ऑनलाइन ही डाउनलोड होगी ई-फर्द

Haryana News: डिजिटल सिग्नेचर से जमाबंदी के भुगतान के लिए शुरू किया गया पोर्टल आम लोगों को काफी पसंद आया है, इससे तहसील कार्यालयों में बिचौलियों के खेल पर भी लगा है अंकुश
 
हरियाणा के लोगों के लिए Good News, अब नहीं काटने पड़ेंगे पटवारियों के चक्कर, ऑनलाइन ही डाउनलोड होगी ई-फर्द

Haryana Update: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को ई- फर्द पाने वाले हितग्राहियों से ऑडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि जल्द ही पारिवारिक जमीन विवाद निपटाने के लिए साझा जमीन के बंटवारे के लिए नया कानून बनाया जाएगा. इससे कोर्ट- कचहरी में लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद से छुटकारा मिलेगा.

उन्होंने कहा कि सरकार ने 25 दिसंबर 2022 को जमाबंदी के फर्द के लिए डिजिटल सिग्नेचर वाला पोर्टल लॉन्च किया था. जमाबंदी पोर्टल भूमि रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी के लिए सिंगल विंडो के रूप में कार्य करता है. पोर्टल पर भू- आंकड़ों से संबंधित सभी जानकारी जैसे खसरा, खतौनी भू- नक्शा, संपत्ति पंजीकरण, स्टाम्प ड्यूटी जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पोर्टल के शुभारंभ के बाद अब जमीन लेने के लिए पटवारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. फर्ड को घर बैठे कुछ ही मिनटों में डाउनलोड किया जा सकता है. पोर्टल द्वारा जारी यह फर्द डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित है और न्यायालय में भी मान्य है

Aadhar Card Update: Aadhar Card में पुरानी फोटो समेत सभी डिटेल घर बैठे ही होंगी Update, यह है Easy Way

झगड़े हुए बंद लाल डोरा खत्म होने के बाद
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल डोरा मुक्त करने की हमारी योजना को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के रूप में पूरे देश में लागू किया है. पहले लाल डोरा के भीतर के गांवों में रजिस्ट्री नहीं होती थी. इसके चलते खूब मारपीट हुई. सभी गांवों को लाल डोरा से मुक्त कराकर लोगों को मालिकाना हक देकर झगड़ों पर विराम लग गया है. 

पूरा रिकॉर्ड तहसीलों में ऑनलाइन 
प्रदेश की सभी 143 तहसीलों एवं उपतहसीलों में भू- अभिलेख प्रबंधन कार्यों को वेब हैरिस प्रणाली का उपयोग करते हुए कम्प्यूटरीकृत किया गया है. सभी रेवेन्यू रिकॉर्ड रूम को कम्प्यूटरीकृत कर दिया गया है. 20 नवंबर 2021 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों एवं राज्य मुख्यालयों पर डिजिटल राजस्व रिकार्ड रूम स्थापित किये गये. एनआईसी पोर्टल पर 18 करोड़ 50 लाख दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड किया जा चुका है. 

Haryana News: 6 जिले सरकार के रडार पर, हरियाणा में बिजली- पानी चोरी करने वालों की नहीं है अब खैर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now