logo

Google Closed: गूगल का बड़ा ऐलान, जल्द ही बंद होने वाला है आपके यूट्यूब से साथ-साथ जीमेल और फोटोज अकाउंट

Google Will close Soon:यदि आप भी एक इंटनेट यूजर है तो आपके पास एक जीमेल अकाउंट जरुर होगा. क्योंकि आप बिना जिमेल के गुगल का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. आपको बता दे कि टेक जाइंट गूगल ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें कंपनी बड़े नंबर में अकाउंट बंद करने का वाली है. यह इसलिए क्योंकि...

 
गूगल का बड़ा ऐलान, जल्द ही बंद होने वाला है आपके यूट्यूब से साथ-साथ जीमेल और फोटोज अकाउंट

Haryana Update:  यदि आप भी एक इंटनेट यूजर है तो आपके पास एक जीमेल अकाउंट जरुर होगा. क्योंकि आप बिना जिमेल के गुगल का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. आपको बता दे कि टेक जाइंट गूगल ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें कंपनी बड़े नंबर में अकाउंट बंद करने का वाली है

दरअसल कंपनी ने बंद जीमेल अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी के मुताबिक, अगर आप लंबे समय तक अपना जीमेल अकाउंट इस्तेमाल नहीं करते हैं तो कंपनी आपका अकाउंट बंद कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो आपकी जीमेल, ड्राइव, कैलेंडर, वॉयस असिस्टेंट, यूट्यूब और फोटोज जैसी गूगल सेवाएं बंद हो जाएंगी और आप इनका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

इसके कारण होता है हैक होने का खतरा

दरअसल बंद पड़े अकाउंट से यूजर की सुरक्षा के लिए बड़ी बाधा बन जाते हैं. अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो किसी के अकाउंट को हैक करना आसान हो जाता है जिससे यूजर के डाटा का गलत रूप से उपयोग किया जा सकता है.

Google Doodle: आखिर कौन थीं ज़रीना हाशमी? और आज गूगल क्यो मना रहा है इनका 86वां जन्मदिन!

इसके साथ ही इन अकाउंट के बॉट में भी बदलने का खतरा होता रहता है. यही वजह है कि गूगल की इतना बड़ा फैसला लेना पड़ता है. 

2 साल से अधिक वालो पर होगा एक्शन

आप सब को ये जानना जरूरी है कि वो कौन से गूगल खाते हैं जो बंद होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार किसी यूजर के दो साल या उसके अधिक समय से बंद पड़ा है तो आपका अकाउंट बंद पड़ सकता है.

इसका मतलब है कि अगर आपने आपने खाते को 2 साल से उपयोग नहीं किया है तो सावधान हो जाए आपका गूगल अकाउंट बंद होने जा रहा है.

गूगल ने बताया है कि इसी साल 1 सितंबर 2023 से बंद पड़े खातों को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. कंपनी ने कहा है कि ये नियम व्यतिगत खातों पर लागू किया जाएगा. वहीं कॉरपोरेट खाते पहले की तरह चलती रहेगी और सारे सुविधाओं का लाभ आप लेते रहेंगे.   

Google Pay UPI : G Pay ने लॉन्च किया अपना धाकड़ फिचर, बिना पिन डाले होगी Payment, Cashback सुनके हो जाओगे हैरान

click here to join our whatsapp group