logo

Haryana Antyodaya Mela: हरियाणा में अंत्योदय मेलों के चौथा चरण की आज से शुरूआत, ये मेले 10 मई तक चलेंगे

Haryana Update: हेल्प डेस्क और काउंसलिंग डैस्क की मदद से स्टाल पर पहुंचने वालों को इन योजनाओं का लाभ दिलाएंगे
 
हरियाणा में अंत्योदय मेलों के चौथा चरण की आज से शुरूआत

Haryana Antyodaya Mela: हरियाणा में आजादी के अमृत महोत्सव सीरीज के जरिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का चौथा चरण आज से शुरू हो गया है।

ये मेले 10 मई तक चलेंगे। मेले में सभी विभाग अपनी योजनाओं का डिस्पले बोर्ड लगाएंगे। 

Also Read This News: Haryana CM Manohar Lal: तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान,हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पहुंचे कुरुक्षेत्र

हेल्प डेस्क और काउंसलिंग डैस्क की मदद से स्टाल पर पहुंचने वालों को इन योजनाओं का लाभ दिलाएंगे।

हेल्प डेस्क पर आने वाले पात्र परिवारों से पंजीकरण फार्म भी भरवाया जाएगा। 

इसके साथ ही पात्र व्यक्ति की काउंसलिंग करते हुए उन्हें रूचि अनुसार संबंधित विभाग की स्टाल पर भेजा जाएगा। 

उन्होंने पात्र परिवारों का आह्वान किया कि वे उनके क्षेत्र में शेड्यूल अनुसार, लगने वाले मेले में पहुंचकर योजनाओं का लाभ लें।


click here to join our whatsapp group