हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम आज किया जाएगा जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट !
HBSE 12th result 2023: आज हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) आज 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा. ऐसे करें चेक...
May 15, 2023, 14:12 IST
follow Us
On
HBSE 12th result 2023: आज हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) आज 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा. इसके बाद, 16 मई को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा.
10वीं पास के लिए शानदार मौका, हरियाणा के उम्मीद्वार इस तरह करें आवेदन !
इस बार कामर्स संकाय के अकाउंटेंसी के विद्यार्थियों को एक प्रश्न आउट आफ सिलेबस होने का फायदा मिलेगा और उन्हें पांच बोनस अंक मिलेंगे. इस निर्णय से कामर्स के करीब 54 हजार बच्चों को फायदा मिलेगा.(HBSE 12th result 2023) सोमवार यानि आज बारहवीं के आर्ट, कामर्स और साइंस संकाय के 2,63,409 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा.
पिछले वर्ष रसायन विज्ञान में मिले थे बोनस अंक
पिछले वर्ष 12वीं के रसायन विज्ञान के पेपर में दो बहुविकल्पीय और एक सब्जेक्टिव प्रश्न सिलेबस के बाहर से आए थे जिस कारण रसायन विज्ञान के करीब 65 हजार परीक्षार्थियों को पांच बोनस अंक दिए गए थे.
शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. वीपी यादव ने कहा, सिलेबस से बाहर से प्रश्न होता है तो इस संबंध में हमारे एक्सपर्ट निर्णय लेते हैं.(HBSE 12th result 2023) उसी निर्णय के अनुसार, बच्चों को ग्रेस मार्क्स भी दिए जाते हैं. इस बार भी कुछ बच्चों की क्यूरी थी, जिन पर हमारे एक्सपर्ट ने निर्णय लिया है.
देरी की वजह
27 फरवरी से 28 मार्च के बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम बोर्ड ने तैयार कर लिया है लेकिन पहले बोर्ड सीबीएसई की तर्ज पर दोनों को एक साथ ही घोषित करने पर विचार कर रहा था.
मगर सर्वर में दिक्कत आने की संभावनाओं के चलते अब 15 मई को 12वीं और 16 मई को 10वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा. इस बार 6,43,071 परीक्षार्थियों ने 10वीं- 12वीं की परीक्षा दी.(HBSE 12th result 2023) इनमें 10वीं में 2,96,329 और 12वीं में 2,63,409 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए. 73,240 ने ओपन से 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी.
ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्र को बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE) भिवानी की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा.
इसके बाद, 12वीं के परीक्षा रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.(HBSE 12th result 2023)
इसके बाद, छात्र रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी आवश्यक जानकारी वहां दर्ज करें.
इतना करने के बाद, आपका HBSE बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
ताऊ खट्टर की बड़ी घोषणा, अब प्रदेश को दी जाएँगी 2 नई योजनाओं की सौगात !