Haryana BPL Double Ration News: खुशखबरी! इस महीने मिलेगा दोगुना राशन, जानिए क्यों?
Haryana News;Haryana BPL Double Ration News: हरियाणा में राशन लेने (Ration Cardholder) वालों लोगों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन का फायदा ले रहे हैं तो अब मई महीने में आपको डबल फायदा (Double Ration) मिलने वाला है.Haryanaupdate.com आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी देगा...
राशन कार्डधारकों को मिलेगी अब नई सुविधाए
केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से राशन कार्डधारकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. अब मई महीने में सरकार ने कार्डधारकों को 2 बार राशन देने का फैसला लिया है. इससे गरीब परिवारों को काफी मदद मिल जाएगी. आइए आपको बताते हैं कि किन लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
Haryana BPL Double Ration News
हरियाणा सरकार ने मई महीने में अप्रैल और मई 2 महीनों का राशन देने का फैसला लिया है.
क्यों मिलेगा इस महीने डबल राशन
राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए निर्देश के मुताबिक, जिन भी लाभार्थियों को अप्रैल महीने में राशन का फायदा नहीं मिला है उन्हें डबल राशन मिलेगा. वहीं, राशन डिपो पर अप्रैल महीने का राशन स्टॉक भी पहुंच गया है. इसका फायदा सिर्फ BPL और AAY कार्डधारकों को मिलेगा.
Haryana BPL Double Ration News: राशन मई में मिलेगा
हम आपको बता दें हरियाणा में राशन कार्डधारकों को अप्रैल महीने का राशन मई तक मिलेगा. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओऱ से आदेश जारी करने के बाद डिपो होल्डरों व उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है.
डिपो होल्डर्स ने राशन के वितरण की अवधि बढ़ाने की की मांग
डिपो होल्डर्स ने राशन के वितरण की अवधि बढ़ाने की मांग की थी.(Haryana BPL Double Ration News) राशन डिपो होल्डर ने राशन वितरण में देरी को लेकर काफी नाराजगी भी जताई है, जिसके बाद अब विभाग ने राशन वितरण की अवधि बढ़ा दी है.
गरीब परिवारों को हुई काफी परेशानी
आपको बता दें राशन न मिलने की वजह से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डिपो होल्डर्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि विभाग की तरफ से राशन न मिल पाने की वजह से कार्डधारकों को वितरण नहीं किया जा सकता है.
बीते सप्ताह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से मिले थे और उन्हें ज्ञापन सौंप कर राशन वितरण की अवधि बढ़ाने की मांग की थी.