logo

Haryana Breaking: हरियाणा मे अभी नहीं बनेंगे नए जिले, सरकार ने लगाई रोक

Haryana News: सरकार ने जनगणना पूरी होने तक जिला, तहसील और कस्बों की प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर विराम लगा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के शहर गोहाना, हांसी, असंध, मानेसर और डबवाली को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही है।
 
Haryana Breaking: हरियाणा मे अभी नहीं बनेंगे नए जिले, सरकार ने लगाई रोक

Haryana Update. हरियाणा मे नए जिले बनने की चर्चाओं को फिलहाल फुल स्टॉप लग चुका है। बता दें, अब जनगणना होने के बाद ही इसपर आगे का काम शुरू होगा। नए साल 2025 के पहले हफ्ते मे ही जनगणना शुरू हो जाएगी। जनगणना होने तक फिलहाल सरकार ने इस पर विराम लगा दिया है।

लंबे समय से उठ रही नए जिलों की मांग

हरियाणा के वित्तायुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जनगणना पूरी होने तक जिला, तहसील और कस्बों की प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर विराम लगा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के शहर गोहाना, हांसी, असंध, मानेसर और डबवाली को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही है, जबकि कलानौर और बवानी खेड़ा उपमंडल बनने की रेस में हैं।

CBSE ने जारी की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, 86 दिन पहले cbse.gov.in पर जारी किया शैड्यूल

पुनर्गठित होगी कमेटी

प्रशासनिक सीमाओं के बदलाव से पहले जून में तत्कालीन कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में गठित कमेटी को भी नए सिरे से गठित किया जाएगा। उस समय इस कमेटी में तत्कालीन वित्त मंत्री जेपी दलाल, पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा और शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा शामिल थे, लेकिन इनमें से महिपाल ढांडा को छोड़कर सभी मंत्री चुनाव हार चुके हैं। इसके चलते प्रदेश सरकार को कमेटी का पुनर्गठन करना होगा।


click here to join our whatsapp group