logo

Haryana Dal Ke Bhav: दाल की महंगाई पर लगाम लगाना हो रहा है असंभव, 11 रुपये किलो बढ़कर अब इतने पहुंचे मंडी दाम

कई शहरों में देखा गया है कि दाल की कीमतें तेजी से बढ़ रही है. जानिए Haryana Dal Ke Bhav में कितनी और कहा हुई बढ़ोतरी...
 
Haryana Dal Ke Bhav: दाल की महंगाई पर लगाम लगाना हो रहा है असंभव, 11 रुपये किलो बढ़कर अब इतने पहुंचे मंडी दाम

Dal Rate Hike :- महंगाई की मार ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है. (Haryana Dal Ke Bhav)आम जीवन में जो महत्वपूर्ण चीजें हैं उनके दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. धीरे-धीरे सामान्य चीजें भी आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है. आम आदमी को अपने जीवन की जरूरी चीजें पाने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

दाल के भाव में लगातार हो रही है वृद्धि 
इसी के चलते आगामी दिनों में दाल (Dal Rate Hike) भी गरीब लोगों की थाली से गायब हो सकती है, क्योंकि लगातार इसके Rates में बढ़ोतरी हो रही है. कहते हैं कि हर कोई अपनी दाल रोटी से गुजारा कर रहा है लेकिन अब यह बात भी गलत साबित होती नजर आ रही है. बीते एक महीने में यह 5 फीसदी महंगी हो चुकी है.

यह भी पढ़े: Haryana CET Mains Update: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने CET की Mains परीक्षा के लिए जारी किया नया नोटिफिकेशन, जानिए अपडेट

इसका Effect अब खुदरा Market में भी नज़र आने लगा है. कई शहरों में देखा गया है कि दाल की कीमतें तेजी से बढ़ रही है. आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.(Haryana Dal Ke Bhav)

महंगाई पर लगाम कसना होगा मुश्किल (Haryana Dal Ke Bhav)
ऐसे में जानकारों का कहना है कि अगर दाल के भाव इसी तरह चढ़ते रहे, तो महंगाई पर लगाम लगाना असंभव सा हो जाएगा. एक महीने पहले Jaipur Mandi में अरहर दाल 119 रुपये किलो मिल रहा था, जो अब बढ़कर 130 रुपये किलो हो चुका है. इसी प्रकार Delhi में अरहर के भाव (Dal Rate Hike) में वृद्धि हुई है. यहां पर जो अरहर 120 रुपए किलो बिक रहा था अब 126 रुपए किलो बेचा जा रहा है. ध्यान देने वाली बात यह है कि अरहर के जैसे ही मसूर, उड़द, और मूंग की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो रही है.

यह भी पढ़े: Meta Layoffs: 10000 लोगों की नौकरी छीनेगा फेसबुक! Instagram से लेकर WhatsApp में छंटनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now