logo

हरियाणा डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला सिरसा में अपनी बचपन की दुकान पर गए जलेबी खाने, बोले यहां दादा परदादा आते थे जलेबी खाने

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का काफिला आज अचानक सिरसा रोड़ी बाजार में स्थित चुन्नीलाल हलवाई की पुरानी दुकान में घुस गए। ये वही दुकान है जिसमें किसी समय में चौधरी देवी लाल अपने दोस्त चुन्नीलाल के पास आ कर जलेबियों का आनंद लिया करते थे।

 
Deputy CM Dushyant Chautala

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का काफिला आज अचानक सिरसा रोड़ी बाजार में स्थित चुन्नीलाल हलवाई की पुरानी दुकान में घुस गए। ये वही दुकान है जिसमें किसी समय में चौधरी देवी लाल अपने दोस्त चुन्नीलाल के पास आ कर जलेबियों का आनंद लिया करते थे।

दादा और परदादा के सहयोगियों को एक साथ साधने मे बढ़ाया एक कदम

Also Read-  Haryana Roadways New Vacancy: हरियाणा रोडवेज 12वी पास के लिए आई नई भर्ती, परिवहन मंत्री ने दी युवाओं को बड़ी खुशखबरी

इसके बाद रोड़ी बाजार की संकरी गलियों से होकर दुष्यन्त चौटाला मनीराम सोनी की दुकान पर पहुँच गए। बताया जाता है की मनीराम सोनी भी चौटाला परिवार के बहुत करीबी रह चुके है। दुष्यंत चौटाला अपने दादा और परदादा के सहयोगियों को एक साथ साधने मे बढ़ाया एक कदम है।

राजनीतिक कद बढ़ाने की और एक कदम

सिरसा जिला हमेशा से इनेलो का मुख्य गड रहा है। और दुष्यन्त चौटाला की पॉलिटिकल पार्टी JJP की इस बार पूरी कोशिश है की जहा जहा पिछली बार शीटें नहीं आई थी वहाँ इस बार पुराने साथियों को साधकर अपना राजनीतिक कद बढ़ाया जाए।

Also Read- SSC CGL 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने CGL 'पोस्ट प्रिफ्रेरेंस' के लिए आवेदन किये शरू, घर बैठे आसानी से ऐसे करे सबमिट

पिछली बार जींद की 5 सीटों में से 3 सीटों पर किया था कब्जा

पिछली बार JJP ने जींद की 5 सीटों में से 3 सीटों पर कब्जा किया था और कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। लेकिन जननायक जनता पार्टी सिरसा जिले में एक भी शीट लेने में कामयाब नहीं हो पाई। दुष्यन्त चौटाला के इस कदम को अपने चाचा अभय सिंह चौटाला के ऊपर निशाने के तौर पर भी देख सकते है।

click here to join our whatsapp group