logo

हरियाणा हाईकोर्ट ने दिए 44 जजों के लिए ट्रांसफर के स्पेशल ऑर्डर, जानिए ये मामला

 Haryana judge transfer update: हरियाणा में बड़े स्तर पर जजों के ट्रांसफर किए गए हैं। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 44 जिला जज सहित एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जजों को इधर से उधर किया है। इसके बावजूद अगर किसी जज को अपना कार्यभार छोड़ना पड़े तो MP-MLA से जुड़े केस तुरंत दूसरी कोर्ट को ट्रांसफर कर दिए जाएं।

 
haryana hc

हरियाणा में बड़े स्तर पर जजों के ट्रांसफर किए गए हैं। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 44 जिला जज सहित एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेशन जजों को इधर से उधर किया है। साथ ही एक जज की नई नियुक्ति भी की है। हाईकोर्ट की ओर से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में उन जजों के लिए अलग से ऑर्डर किए गए हैं जो सांसद और विधायकों के केस देख रहे हैं।

Also Read This News: खुशखबरी! इसी माह 3 दिन करवा सकेंगे फैमिली आईडी से जुड़े ये बेहद जरूरी काम, मौका छोड़ना मत इस बार, तारीख जारी

आदेश में कहा गया है कि वे जज तभी अपना कार्यभार छोड़ पाएंगे, जब उनके स्थान पर उनकी जगह दूसरे जज जॉइन कर लेंगे। इसके बावजूद अगर किसी जज को अपना कार्यभार छोड़ना पड़े तो MP-MLA से जुड़े केस तुरंत दूसरी कोर्ट को ट्रांसफर कर दिए जाएं।

Also Read This News: SBI ने कर दी मौज, 400 दिनों की FD पर मिलेगा बंपर ब्याज, इस स्पेशल FD स्कीम का नाम अमृत कलश योजना है

यहां देखें जजों के ट्रांसफर ऑर्डर...

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now