logo

Haryana Latest News: हिमाचल के जिला ऊना में हरियाणा रोडवेज पेड़ से टकराकर मकान में घुसी, कंडक्टर की हुई मौत

हिमाचल के जिला ऊना के अंब के बड़ूही में आज हरियाणा रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में बस कंडक्टर वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 
Haryana Roadways Bus Accident

हिमाचल के जिला ऊना के अंब के बड़ूही में आज हरियाणा रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में बस कंडक्टर वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बस ड्राइवर भूपेंद्र सिंह, सवारी सुनीता चौहान, चंदन चौहान व उनकी बेटी शनाया निवासी पपरोला, नितिन व रेखा देवी निवासी बड़ूही शामिल हैं।

पुलिस ने कंडक्टर वीरेंद्र कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है

also read-Haryana Update: हरियाणा के CM खट्टर ने किया ऐलान, गीता की जन्मस्थली ज्योतिसर कुरुक्षेत्र में नहीं बिकेगी शराब

मकान में घुसी हरियाणा रोडवेज व मौके पर बैठी महिलाएं।

मकान में घुसी हरियाणा रोडवेज व मौके पर बैठी महिलाएं।

बड़ूही के पास सफेदा से टकराई बस
जानकारी अनुसार दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे हुई। जब फरीदाबाद से बैजनाथ की ओर जा रही यह बस बड़ूही के पास एक सफेदा के पेड़ में टकराने के बाद विपरीत दिशा में बने एक मकान में जा घुसी। दुर्घटना में ड्राइवर समेत 3 अन्य सवारियों के साथ साथ मकान में सो रहे 2 लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया।

डॉक्टरों ने वीरेंद्र को ब्रॉड डेड किया घोषित

also read-हरियाणा के इस शहर में हुआ एक दिल हिला देने वाला हादसा! एक-दो दिन के बच्चे की हुई मौत, क्या हॉस्पिटल बना फिर एक बच्चे की मौत का कारण

यहां डॉक्टर ने वीरेंद्र कुमार को ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। जबकि सुनीता चौहान को गंभीर हालत के चलते PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद जोल चौकी से हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह व शशि कुमार, LHC लखन पाल व कांस्टेबल प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। इन लोगों ने दुर्घटना स्थल का मुआयना करने के बाद मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

सुनीता चौहान को PGI चंडीगढ़ किया रेफर
मामले की पुष्टि करते हुए हेड कांस्टेबल व मामले के IO जगपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ऊना अस्पताल भेजा है। सुनीता चौहान को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं, कंडक्टर के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

मकान के अंदर सो रहे थे 6 लोग
बड़ूही के जिस मकान में यह बस घुसी है। उस मकान के अंदर 6 लोग सो रहे थे। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में बाकी चार लोग बाल-बाल बच गए।

click here to join our whatsapp group