Haryana: नायब सैनी सरकार का बड़ा ऐलान- प्लॉट के लिए देंगे 1-1 लाख रुपये
Haryana News: भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि तीन महीने बाद अब विधानसभा चुनाव आ जाएंगे। इसीलिए अब हम सभी को अपने-अपने बूथ और मजबूत करने होंगे व कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करना होगा।
Haryana Update: सीएम ने कहा कि उन्होंने डीसी, एसपी सहित तमाम अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है कि जनता की समस्याओं का रोजाना समाधान करना पड़ेगा। अब वह 9 से 11 बजे तक लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसी बीच साहा निवासी शाना ने सीएम से कहा कि ये सुनते तो अब भी नहीं मुख्यमंत्री जी, इस पर सीएम ने कहा कि यदि कोई अब भी नहीं सुनता तो मुझे बताएं।
किसी भी कार्यकर्ता के मान-सम्मान में कोई कमी आने दी जाएगी। मैंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि कोई गलत काम लेकर न तो जाएगा न ही गलत काम के लिए किसी अधिकारी को कहेगा। इसके बाद भी यदि कोई अधिकारी सही काम के लिए भी नहीं सुनता तो मुझे आकर बताएं। सीएम ने कहा कि मेरे कान में आकर कहे मैं कान में भी सुनता हूं।
कांग्रेस के झूठ का सच से देना है जवाब
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव से पहले कहता था कि सभी के खाते में चार जून के बाद खटाखट 8500 रुपये और साल में एक लाख रुपये आ जाएंगे। उन्होंने लोगों के फार्म भी भरवाए हैं। सीएम ने कहा कि अब आप सभी को ऐसे लोगों के घरों में जाना है और उनसे पूछना है कि क्या 8500 रुपये खटाखट आ गए?
Read Also: हरियाणा सरकार ने की बल्ले बल्ले, 2 किलोवाट तक मासिक शुल्क किया माफ
सीएम ने कहा कि अभी इन कांग्रेस वालों ने झूठ के और भी गोले तैयार किए हैं यह उन्हें छोड़ेंगे लेकिन आपको एक मजबूत दीवार की तरह इस झूठ के आगे खड़े होना है।
हुड्डा जारी करें श्वेत पत्र, मैं भी करुंगा
सीएम ने मंच से भूपिंद्र सिंह हुड्डा को चैलेंज करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल में कितनी नौकरी दी, किस आधार पर दी, अब उनका कोर्ट में क्या स्टेटस है इस बात को लेकर श्वेत पत्र जारी करें और मैं भी जारी करूंगा।
उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस से ज्यादा, बिना किसी पर्ची और खर्ची के गरीब मां के बेटे को नौकरी देने का काम किया है। 50 हजार नौकरी अभी ओर भी दी जाएंगी। पुलिस वाले भी तैयारी कर लें उनके लिए भी नौकरी निकाली जाएंगी।
देंगे एक-एक लाख रुपये
सीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं कि गरीबों को 100-100 गज के प्लाट देने की योजना हम लेकर आए थे। इस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि लेकिन उसे लागू कौन कर रहा है। सीएम ने कहा कि इन कांग्रेस वालों की सारी गलतियों के सुधारीकरण का काम भाजपा कर रही है।
Read Also: हरियाणा के 5 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज, बिजली विभाग का बड़ा ऐलान
अब 100-100 गज के प्लाट भी हमने ही दिए हैं। इसको लेकर विधानसभा कानून पास किया कि जिन गांव में सरकारी जमीन नहीं है उनके गांव के गरीब लोगों के खाते में 1-1 लाख रुपये देंगे ताकि वह उससे 100 गज का प्लाट खरीद सकें। इसी आधार पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना बना रहा हूं।