logo

Haryana News: 6 जिले सरकार के रडार पर, हरियाणा में बिजली- पानी चोरी करने वालों की नहीं है अब खैर

Haryana Update: CM की पहल पर शुरू हुई इस मुहिम में बिजली और पानी की चोरी करने के मामलों में सूबे के छह जिलों से सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई है, जाने पूरी जानकारी...
 
Haryana News: 6 जिले सरकार के रडार पर, हरियाणा में बिजली- पानी चोरी करने वालों की नहीं है अब खैर 

Haryana News: IGP राजेंद्र कुमार की देखरेख में मुख्यमंत्री की इस मुहिम को लेकर एक समीक्षा बैठक बुलाई गई थी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा छेड़ी गई जल संरक्षण मुहिम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. अब तक पूरे प्रदेश से कुल 24,187 मामले थानों में दर्ज हुएं हैं.

इस जिले में नहीं एक भी शिकायत 
वहीं, हरियाणा के कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां से बिजली व पानी चोरी करने का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसमें गृहमंत्री अनिल विज का अंबाला जिला शामिल हैं. इसके अलावा, गुरुग्राम से भी चोरी की एक भी शिकायत थाने में दर्ज नहीं हुई है.

वसूली 64.50 करोड़ 
इस साल अब तक हरियाणा से बिजली चोरी के कुल 24 हजार 187 मामले दर्ज किये गये है, जिनमें हिसार 4637, रेवाड़ी 4528, गुरुग्राम 4216, जींद 2711, फरीदाबाद 2486, रोहतक 2349 और करनाल में 1619 मामले शामिल हैं. वहीं, हरियाणा पुलिस ने बिजली व पानी चोरी करने वालों से अब तक कुल 64.47 करोड़ रुपए की वसूली की है.

इन जिलों में बढ़ी सख्ती
बिजली व पानी चोरी के मामलों में सूबे के जो छह जिले अग्रणी है उनमें फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, जींद और करनाल शामिल हैं. इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सूबे में बिजली- पानी चोरी रोकने संबंधित 8 थाने खोले गए हैं.

बता दें कि एक यूनिट बिजली बनाने में 850 ग्राम कोयला और 1.8 लीटर पानी की जरूरत होती है, इसलिए पानी व बिजली के महत्व को समझते हुए इन थानों की पुलिस को चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

सबसे ज्यादा शिकायतें हिसार से 
IGP राजेंद्र कुमार ने उपरोक्त छह जिलों के थाना प्रभारियों को बिजली व नहरी पानी की चोरी रोकने के बारे में सख्ती से अभियान चलाने के आदेश जारी किए हैं. समीक्षा बैठक में बताया गया है कि 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक सूबे में नहरी पानी चोरी के कुल 311 मामले सामने आए हैं जिनमें से अकेले हिसार जिले से 149 शिकायतें दर्ज हुई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now