logo

Haryana News: हरियाणा में 20,545 मोबाइल नंबर को ब्लाॅक! जानिए क्यों?

Haryana News in Hindi:  हरियाणा पुलिस द्वारा 20,545 मोबाइल नंबर को ब्लाॅक करवाया गया है।जानिए....  
 
Haryana News: हरियाणा में 20,545 मोबाइल नंबर को ब्लाॅक! जानिए क्यों? 

Haryana News: हरियाणा में एक और नई खबर सामने आ रही है जो बहुत चौका देने वाली है आईये Haryanaupdate.com आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से इस खबर के बारे में बतायेगा....

हम आपको बता दे कि हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर ठगी के तंत्र पर कड़ा प्रहार करते हुए फर्जी एवं जाली दस्तावेजों के आधार पर जारी किए गए 20,545 मोबाइल नंबर को ब्लाॅक करवाया गया है। 

उसके साथ साथ ही हरियाणा का जामताड़ा घोषित हो चुके मेवात एरिया के खासतौर से निशानदेही किये गए 40 गाँवों और प्रदेशभर में संचालित साइबर धोखाधड़ी में संलिप्त करीब 34000 से अधिक मोबाइल नंबर को चिन्हित कर रिर्पोट किया गया है। साइबर ठगी में संलिप्त अन्य 14 हजार मोबाइल नंबरों को भी भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के माध्यम से जल्द ही ब्लॉक करवा दिया जाएगा।

इसके प्रति लिया कठोर एक्शन

हम आपको बता दे कि विदित है कि हाल ही के समय में प्रदेश सरकार, साइबर अपराधियों के प्रति कठोर एक्शन लेने में गुरेज नहीं कर रही है। अभी कुछ दिन पहले ही हरियाणा पुलिस के 5000 पुलिसकर्मियों ने साइबर केंद्र बन चुके मेवात के 14 गाँवों में 102 टीमों ने रेड की गई थी। 

दरअसल मेवात को प्रदेश की सीमा पर स्थित होने का लाभ मिलता था। इसके अलावा वहां भी साइबर ठगों के पास, अपराध करने के पश्चात् पडोसी राज्यों जैसे की राजस्थान व दिल्ली भागने का मौका होता है।

सबसे अधिक सिम आंध्र प्रदेश से जारी हुए

दुःख की बात ये है कि वर्तमान में साइबर ठगी में उपयोग किये गए मोबाइल नंबर ब्लॉक करने में हरियाणा प्रथम स्थान पर है।  साइबर नोडल संस्था, स्टेट क्राइम ब्रांच वर्तमान में साइबर अपराध में संलिप्त सभी मोबाइल नंबरों पर नजर रख रही है और प्रति दिन जिलों से उपरोक्त बाबत रिपोर्ट ले रही है। 

पुलिस प्रवक्ता ने दी जानकारी 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह सारी जानकारी पुलिस प्रवक्ता दी है, उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऐसे क्षेत्रों और गांवों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जहाँ से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने 9 राज्यों में जो 32 साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट बताए थे, उनमें मेवात, भिवानी, नूह, पलवल, मनोटा, हसनपुर, हथन गांव शामिल थे।

click here to join our whatsapp group