logo

Haryana News: CM मनोहर लाल ने दी एक नई ख़ुशी की लहर! महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा का ऐलान! साथ में मिलेगी ये ढेरों सुविधाए

Haryana News: हरियाणा रोडवेज में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. CM मनोहर लाल ने आज इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. इसकी जानकारी हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी.जानिए पूरी खबर...
 
Haryana News: CM मनोहर लाल ने दी एक नई ख़ुशी की लहर! हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा का ऐलान! साथ में मिलेगी ये ढेरों सुविधाए 

Haryana News: हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा का ऐलान किया है. हरियाणा रोडवेज में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. सीएम मनाहर लाल ने आज इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. इसकी जानकारी हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही है. परिवहन विभाग ने सभी डिपो महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस सुविधा मुहैया कराने में कोई कोताही न बरती जाए.

मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए हरियाणा रोडवेज में यात्रा मुफ्त कर दी है. इससे महिलाओं को काफी सुविधा मिलेगी. इस घोषणा के अनुसार महिलाओं का हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में किराया नहीं लगेगा. यह सुविधा 10 अगस्त 12 बजे से आरंभ होगी और 11 अगस्त 12 बजे तक मिलेगी. यह सुविधा 36 घंटे के लिए लागू रहेगी. सरकार की इस सुविधा का फायदा उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं अपने भाइयों के घर जाकर रक्षाबंधन का त्योहार मना सकेंगी.

2006 में सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रक्षा बंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की शुरुआत की थी.  इसके बाद से सरकार महिलाओं के लिए रक्षा बंधन पर रोडवेज में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है.

click here to join our whatsapp group