logo

Haryana News: खुशखबरी! हरियाणा के इस गावं में मिलेगा अब बिलकुल Free Wifi Facilities!

Haryana News:हरियाणा का पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां ग्राम पंचायत ने पूरे गांव को वाईफाई (Wifi) फ्री किया गया है।
 
Haryana News: खुशखबरी! हरियाणा के इस गावं में मिलेगा अब बिलकुल Free Wifi Facilities!  

Haryana News : हम आपको बता दे कि PM नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया का सपना धीरे-धीरे पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे है। इसी कड़ी में सोनीपत के गांव ठरू की पंचायत ने सकारात्मक कदम उठाया है।बता दें कि गांव ठरू हरियाणा का पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां ग्राम पंचायत ने पूरे गांव को वाईफाई (Wifi) फ्री किया गया है।

युवाओ को मिलगे ये लाभ 

हम आपको बता दे कि युवाओं को भी मिलेगा लाभ और गावं में खुशियाँ बढ़ती जा रही है, अब हर एक गावं की बेटियां ऑनलाइन फॉर्म भरके पढ़ी कर रही है, इससे युवा पीड़ी अपने भविष्य को अच्छे से आगे बढ़ा सकती है, वो ऑनलाइन पढाई करके कम्पटीशन की तयारी कर सकते है....

सारे काम हो जायेगे आसान 

ख़ुशी की बात यह है की अब आपके सारे काम आसन हो जायेगे, आज बिजली के बिल व अन्य प्रकार के बिल भरने को लेकर भी ऑनलाइन माध्यम की जरूरत रहती है. हरियाणा सरकार डिजिटलाइजेशन को पंख लगाने में बेहतरीन कदम उठा रही है .

हम आपको बता दे कि गांव की मिट्टी में हल चलाने वाले हाथों से लेकर गलियों में स्वच्छता में सहयोग देंने वाले सफाई कर्मचारी अब फ्री इंटरनेट से आधुनिक हो रहे हैं.

सोनीपत की ग्राम पंचायत द्वारा गांव ठरू को वाई फाई किए जाने के बाद महिलाओं ने कहा नई मॉडर्न तकनीकी की सहायता से गांव को 100 फीसदी वाईफाई से जोड़ा गया है।

इस योजना से मिलेगे ए लाभ 

इस योजना के माध्यम से आपको शिक्षा के साथ -साथ रोजगार भी मिलेगा, ग्रामीणों ने की योजना की सराहना वहीं ग्रामीण महिला और बुजुर्गों ने ग्राम पंचायत की वाईफाई करने की योजना को बेहद सराहनीय बताया है. वहीं ग्रामीण महिला ने यह भी बताया कि फ्री इंटरनेट पर की सेवा मिलने से घरेलू महिलाएं पाक कला और सिलाई कढ़ाई के नए-नए डिजाइन और बनाने के तौर-तरीकों को सीख पाएंगे.

इस गावं में मिलेगा फ्री wifi

हम आपको बता दे कि गांव में उन गरीब परिवारों के लिए, जो हर महीने अपना इंटरनेट का मोबाइल रिचार्ज नहीं करवा पाते, जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो पाती, एससी वजह से गांव ठरू की सरपंच सरोज बाला की अध्यक्षता में पंचायत ने Wifi फ्री किया.


click here to join our whatsapp group