logo

Haryana News: हरियाणा में पहला सोलर विलेज बनेगा गुरुकुल खेड़ा, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला किया बड़ा ऐलान

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इसी प्रकार से उकलाना शहर के लिए सात करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है, जिसके तहत भाखड़ा नहर से पाइप लाइन के माध्यम से पानी लाया जाएगा।

 
Haryana News

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उकलाना क्षेत्र में पानी की समस्या बड़ी ही विकट थी। उन्होंने कहा कि पाबड़ा माइनर से विभिन्न गांवों को पेयजल व सिंचाई का जल दिए जाने की घोषणा वर्ष 2003 में हुई थी, जो आज तक लंबित थी लेकिन इस घोषणा को वर्तमान सरकार द्वारा पूरा करवाया गया है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इसी प्रकार से उकलाना शहर के लिए सात करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है, जिसके तहत भाखड़ा नहर से पाइप लाइन के माध्यम से पानी लाया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिठमड़ा गांव में भी भाखड़ा नहर के पानी को लाने का कार्य जल्दी पूरा किया जाएगा। इसके लिए तीन माह के अंदर इसकी विजिबिलिटी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

PMLA Law: देनी पड़ेगी जवाबदेही, अब CA और CS भी आएंगे इस कानून के दायरे में

वे उकलाना के गांव बिठमड़ा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया।दुष्यंत चौटाला जनसभा स्थल तक कंबाइन चलाकर पहुंचे। शुक्रवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कैथल, जींद और हिसार जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।

बिठमड़ा में आयोजित जनसभा में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुरेवाला चौक से टोहाना की तरफ जाने वाले मार्ग को सात मीटर से बढ़ाकर 12 मीटर किया जाएगा।

इस मार्ग का निर्माण पंजाब की सीमा तक किया जाएगा और इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 30 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि उकलाना हलके के 25 गांवों की पंचायतों द्वारा पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर आने वाली फिरनियों पर लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया था।

इसके लिए 26 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसमें से 53 लाख रुपये बिठमड़ा क्षेत्र के लिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्राम पंचायत की मांग पर स्वास्थ्य केंद्र, पुस्तकालय सहित अन्य सभी मांगों को भी मंजूर करते हुए इन्हें जल्द पूरा करने की घोषणा की।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि वह कई अनाज मंडियों में गए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेता यह कहते थे कि प्रदेश की मंडी व्यवस्था को बर्बाद किया जा रहा है लेकिन वर्तमान सरकार ने फसल खरीद के लिए 209 नए खरीद सेंटर खोले हैं।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले वर्ष 41 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था जबकि इस वर्ष अभी तक 61 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है।

54 लाख मैट्रिक टन गेहूं के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किसानों के खातों में किया जा चुका है। इसी प्रकार से 1500 करोड़ रुपए सरसों के किसानों के खातों में भेजा गया है। यहां तक कि गेहूं में लस्टर लॉस की भरपाई भी सरकार द्वारा की गई है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले पीले राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन बनवाने सहित अन्य कई सेवाओं के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि लोगों को विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है, उसी प्रकार से सरकारी डिपो में उन्हें 33 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी। इसके अलावा कानून बनाकर महिलाओं को सोसाइटी व संस्थाओं में भी हिस्सेदारी दी जाएगी।

जींद जिले दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना हलके के गांव गुरुकुल खेड़ा को सोलर विलेज बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि यहां हर घर, चौपाल, स्कूल व अन्य संस्थाओं को सोलर पैनल युक्त किया जा रहा है और यह प्रदेश का पहला सोलर विलेज होगा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सौर ऊर्जा सिस्टम लगने के बाद घरों में सोलर के जरिए ही बिजली की सप्लाई होगी और गांव बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएगा।

दरअसल, गुरुकुल खेडा गांव को सोलर विलेज बनाने की घोषणा डिप्टी सीएम ने की थी। घोषणा के अनुसार गांव में सोलर पैनल लगाने का कार्य जारी है। अब तक गांव में लगभग एक दर्जन से अधिक घरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके है।

 

Ration Card: केंद्र सरकार के फैसले से राशन कार्डधारकों को मिली बड़ी खुशखबरी! देश भर में लागू हुआ नया नियम

गांव के दो सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र, पांच चौपालों, गली, चौराहों में स्ट्रीट लाइट व हाई मास्क लाइट लगाई गई है। इसमें 50 स्ट्रीट लाइट व चार हाई मास्क लाइट शामिल हैं। इन सभी स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाइट का टेस्टिंग का काम जारी है। इस कार्य के पूरा होने पर यह गांव हरियाणा का पहला सोलर विलेज बन जाएगा।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कैथल जिले के गांव जाखौली स्थित प्राचीन श्री रसमंगल तीर्थ पर आयोजित बैसाख पूर्णिमा उत्सव में भी शिरकत की। डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी आस्था के केंद्र प्रदेश के तीर्थ स्थलों को और भी बेहतर बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस तीर्थ पर करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि से बाउंड्रीवाल व भव्य द्वार का निर्माण किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तीर्थ के तालाब में पाईप लाईन प्रणाली से नहरी पानी की व्यवस्था की जाएगी। गांव जाखौली में भगत भल्ले नाथ महाराज के नाम से डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर एक भव्य सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा और आगामी रबी सीजन में धान की खरीद के लिए परचेज सेंटर का निर्माण होगा।

इसके अलावा कैथल जिले को सौगात देते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कलायत विधानसभा क्षेत्र में 36 किलोमीटर लंबी 10 सड़कों के चौड़ा व सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास किया।

इसके साथ-साथ कैथल विधानसभा क्षेत्र में 29 किलोमीटर लंबी 13 सड़कों और गुहला विधानसभा क्षेत्र में 23 किलोमीटर लंबी 9 सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास किया।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उन समस्याओं को समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाएं ताकि आमजन को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस अवसर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, श्रम मंत्री अनूप धानक, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, विधायक जोगीराम सिहाग, जेजेपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण सहित अनेक गांवों के सरपंच, पंच, ब्लॉक समिति सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे।


click here to join our whatsapp group