logo

Haryana News: हरियाणा सरकार ने शराब के बढ़ाए दाम, देखिए कितनी होगी इनकी कीमतें

शराब पीने वाले लोगो के लिए बुरी खबर, आपको बता दे केंद्र सरकार ने हरियाणा में शराब के दाम बढ़ा दिए है, तो देखिए नई रेट लिस्ट 

 
हरियाणा में महंगी हुई देसी और अंग्रेज़ी शराब
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शराब कीमतों में बढ़ोतरी  

देशी शराब और आईएमएफएल(IMFL) पर शराब कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में कटौती की वजह से रेडी-टू-ड्रिंक बेवरेज और बीयर माइल्ड, सुपर माइल्ड कैटेगरी के तहत सस्ते होंगे।

और भी बदलाव किये 

थोक लाइसेंसधारियों द्वारा शराब की चोरी करने पर जुर्माने की अमाउंट बढ़ा दी गई है। देशी शराब, भारत में बनी विदेशी शराब और विदेश से आने वाली शराब का मूल कोटा बढ़ाया गया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए जिला स्तर पर आईएफएल (बीआईओ) के लेबल को मॉडिफाई किया जाएगा। 

Haryana News: गरीबों के लिए खुशखबरी, ताऊ खट्टर ने बनाया एक नया प्लान

हरियाणा की नई आबकारी नीति का टारगेट सैफ्टी को बढ़ावा देना, प्लास्टिक कचरे को कम करना, एमएसएमई क्षेत्र को सपोर्ट करना और सरकारी खजाने में बढ़ोतरी करना है। हालाँकि, इस निति शराब की कई दुकानों पर बैन भी लगा है और कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 

शराब के लिए प्लास्टिक की बोतलों पर बैन  

पर्यावरण को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुक्सान को कम करने के लिए नई नीति में 29 फरवरी 2024 के बाद शराब की बोतल में पीईटी (प्लास्टिक) की बोतलों के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है। इसके बाद शराब केवल कांच की बोतलों में ही आएगी।

फायर फाइटिंग उपकरण और सीसीटीवी कैमरों की स्थापना

ताऊ खट्टर ने की बड़ी घोषणा, सुनकर खुशी से उछल पडेंगें बेरोजगार, युवाओं को अब विदेशों में भी मिलेगा रोजगार

नई नीति के तहत, नागरिकों की सेफ्टी के लिए शहरी सेक्टरों, सराय, थोक लाइसेंसधारियों और रिटेलर्स को अग्निशमन उपकरण देना जरूरी है। सभी दुकानों और गोदामों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। शराब  ऑफर करने वाले सभी होटलों, पब और बार, रेस्टोरेंट और कैफे के बाहर सावधानी बोर्ड लगाए जाएंगे।