logo

Haryana News: हरियाणा में जमीन के नाम ठगे 35 लाख रुपए! जानिए पूरी मामला

Haryana News:हरियाणा में जमीन के नाम 35 लाख रुपए ठगे गये, जानिए क्या हुआ ऐसा...
 
Haryana News: हरियाणा में जमीन के नाम ठगे 35 लाख रुपए! जानिए पूरी मामला 

Haryana News: पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पुलिस को दी शिकायत में खरावड़ निवासी बिजेंद्र मलिक ने कहा है कि खेड़ी साध निवास यश व मुस्कान भाइ बहन हैं। इनकी जमीन खरीदने के संबंध में अक्तूबर 2022 में बातचीत हुई थी।

इसके बाद यश व उसकी बहन मुस्कान से उपरोक्त जमीन को लेकर 74,75,000 रुपये ( 74 लाख 75 हजार रुपये) में सौदा तय हुआ था। इस संबंध में हमारा 17 अक्तूबर 2022 को एक इकरारनामा हुआ था। यश को इकरारनामे के तहत 15 लाख रुपये नकद दिए। उसके घर जाकर रुपये दिए थे।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
कुल अब तक 35 लाख रुपये नकद यश व मुसकान को दे दिए हैं। इसके बाद भी दोनों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। अपने स्तर पर पड़ताल करने पर पता लगा कि दोनों भाई बहनों ने यह जमीन को अजायब निवासी सुमन को बेच दी।

इसकी रजिस्ट्री सुमन के नाम हुई है। कुलदीप नैन से भी मुलाकात हो चुकी है। उसे इस जमीन के इकरारनामा के बारे में पहले से जानकारी थी। इस धोखाधड़ी मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


रजिस्ट्रियां चालू होने पर प्लाट की रजिस्ट्री कराने का दावा किया
जमीन की रजिस्ट्ररी जल्दी कराने की बात कही थी। इसके बाद कई बार जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए यश से बात की, लेकिन वह बहाने बनाने लगा। सरकार की ओर से रजिस्ट्री बंद होने की बात कहते हुए रजिस्ट्रियां चालू होने पर प्लाट की रजिस्ट्री कराने का दावा किया। इसके बाद उसने बोला कि 10 लाख रुपये और एडवांस में दे दो।

जल्दी काम हो जाएगा। इस पर यश व मुस्कान को 10 लाख रुपये नकद और दे दिए। कुछ दिन बाद रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो दोनों फिर से बहाने बनाने लगे और 10 लाख रुपये और देने के लिए कहने लगे। उनकी बात मानते हुए उन्हें 10 लाख रुपये नकद और दे दिए।


click here to join our whatsapp group