logo

Haryana News: हिसार एअरपोर्ट का डिजाईन हुआ फाइनल! कोलकाता ऑडिटोरियम जैसी होगी बिल्डिंग, जानिए और क्या-क्या होगा

Haryana News: हिसार में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा कोलकाता के ऑडिटोरियम की तर्ज पर शंख के आकार का बनेगा।जानिए पूरी अपडेट...
 
Haryana News: हिसार एअरपोर्ट का डिजाईन हुआ फाइनल! कोलकाता ऑडिटोरियम जैसी होगी बिल्डिंग, जानिए और क्या-क्या होगा 

Haryana News, Hisar News: हिसार में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा कोलकाता के ऑडिटोरियम की तर्ज पर शंख के आकार का बनेगा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्विटर हैंडल पर हिसार एयरपोर्ट के लिए नए टर्मिनल के डिजाइन की कई फोटो प्रदेशवासियों के साथ शेयर की हैं।

अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए हिसार में एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। करीब 7200 एकड़ में हिसार में हरियाणा का पहला बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है।

डिप्टी CM की तरफ से शेयर की गई तस्वीरें...

खर्च होंगे 1225 करोड़ रुपए

एचआरआईडीसी की ओर से प्रस्तावित परियोजना गढ़ी हरसरू-फरुखनगर (11 किमी) मौजूदा सिंगल लाइन और फरुखनगर-झज्जर (24 किमी) मिसिंग लिंक को डबल लाइन में विकसित किया जाएगा। इस पर 1225 करोड़ रुपए की लागत आएगी। झज्जर-रोहतक (37 किमी) मौजूदा सिंगल लाइन, रोहतक- डोभ भाली-हांसी (68 किमी) का कार्य उत्तर रेलवे द्वारा प्रगति पर है। हांसी-महाराजा अग्रसेन हिसार (25 किमी) लाइन को दूसरे चरण में विकसित किया जाएगा।

9 राज्यों के साथ शुरू होंगी उड़ानें

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here


हरियाणा सरकार का प्रयास है कि इस हवाई अड्डे को एक नवंबर तक ऑपरेशनल कर रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हिसार से अलग-अलग राज्यों के 9 रूट पर हवाई सेवा शुरू की जाए। यहां 3000 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग हब भी विकसित किया जाएगा।

रेल कनेक्टिविटी की मिली मंजूरी
बिजवासन-गुरुग्राम-गढ़ी हरसरू-सुलतानपुर-फरुखनगर-झज्जर से होते हुए आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्ली और महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हिसार के बीच माल ढुलाई के साथ-साथ यात्रियों के लिए रेल कनेक्टिविटी के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दे दी है। पहले चरण में गढ़ी हरसरू-फरुखनगर-झज्जर के बीच रेल संपर्क विकसित किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल हवाई अड्डे, हिसार को जोड़ा जाएगा।


click here to join our whatsapp group