logo

Haryana: PNB बैंक कैशियर ने गरीब लोगों की मेहनत की कमाई उड़ा डाली शाही शौक और सट्टेबाजी में! जाने पूरा मामला

हरियाणा के कैथल स्थित नौच गांव में बैंक कैशियर ने लोगों के साथ धोखा कर दिया. आपके खून पसीने की कमाई को इस कैशियर ने सट्टे में उड़ा दी. मैनेजर अपने शाही शौक में उन पैसों को उड़ा डाला.

 
PNB

हरियाणा के कैथल स्थित नौच गांव में बैंक कैशियर ने लोगों के साथ धोखा कर दिया. आपके खून पसीने की कमाई को इस कैशियर ने सट्टे में उड़ा दी. जिसका पता तब चला जब मैनेजर चेंज हुआ और उपभोक्ता शिकायत लेकर पहुंचे कि उनके खाते में जमा की गई राशि नहीं दिख रही. जब कैशियर रामबीर से पूछा गया तो कभी सर्वर डाउन होने तो कभी अन्य कारण गिनाकर टालता रहा और कुछ देर बाद फरार हो गया.

नवनियुक्त मैनेजर को बड़े फ्रॉड का तब पता चला जब बहुत सारे उपभोक्ता बैंक में आये और अपनी अपनी बैंक खातों में राशि जमा न होने के लिए शिकायत की. उसके बाद पूरा मामला प्रकाश में आया और उच्च अधिकारी व पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. ग्रामीणों ने भी काफी हंगामा किया. मंगलवार रात को आरोपी को कैथल से पकड़ लिया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी कैशियर ने सारे रूपये ऑनलाइन गेम्स के सट्टे में उड़ा डाले.

Also Read This News : RRB Group D Recruitment 2023: ग्रुप डी के 20,719 पदों पर की जाएंगी भर्तियां, जानें कब आएगा Notification

पुलिस कर रही मामले की जांच

डीएसपी कैथल ने कहा कि सोमवार को हमें बैंक मैनेजर ने शिकायत दी थी की पीएनबी बैंक के कैशियर ने करोड़ों रुपये का फ्रॉड किया है. इसमें जिन उपभोक्ताओं की शिकायत आई है उसके अनुसार 23 उपभोक्ताओं के साथ 1 करोड़ 70 लाख रूपये का फ्रॉड सामने आया है. आरोपी को कैथल से गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

सट्टा खेलने का आदी था कैशियर

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि इसको ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत थी और तीन पत्ती व क्रिकेट आईपीएल में सट्टा लगाकर उसने सारी राशि उड़ा डाली. इसमें बैंक को कोई और कर्मचारी भी शामिल है या नहीं इसकी जांच चल रही है और अन्य बैंक कर्मचारियों को भी जांच में शामिल किया गया है.

Also Read This News : Haryana Jobs: हरियाणा में ग्रुप सी पदों की भर्तियों को लेकर बड़ा बदलाव, सरकार ने नए आदेश किये जारी

ऐसे करता था धोखाधड़ी

बैंक उपभोक्ताओं के अनुसार कैशियर रामबीर बैंक में रुपया जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं से रूपये ले लेता था और जमा करवाने की फर्जी रसीद दे देता था. उन पैसों का वो सट्टा खेल जाता था. जब राशि खाते में नहीं आने और मैसेज ना आने पर पूछा जाता था तो बैंक सर्वर डाउन होने का हवाला दिया जाता था. ऐसे ही चेक धारकों से चेक में गलती बताकर दूसरा चेक बनवा लेता था.

जो रूपये देने की बात कहकर अपने खाते का चेक बनवाकर उपभोक्ता को भरोसे में ले लेता था. इसी तरह कृषि क्रेडिट कार्ड के उपभोक्ताओं को भरोसे में लेकर उनसे राशि की सेटलमेंट के बहाने साइन करवा लेता था और उनके खाते से राशि अपने या फिर किसी परिचित के अकाउंट में ट्रांसफर कर देता था. ऐसे करके कैशियर रामबीर ने करोड़ों रूपये की ठगी कर डाली.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now