logo

Haryana-Punjab Weather Alert: पंजाब में तटबंध टूटने से हरियाणा के फत्तेहाबाद में आई बाढ़, फसलों को हुआ नुकसान

Weather Alert: हरियाणा में बारिश और नदी के पानी ने जमकर कहर बरपाया है. अब पंजाब से आ रहे पानी से फतेहाबाद में गांव और खेत जलमग्न हो गए हैं वहीं, एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य में जुटी हुई हैं
 
Haryana News

Haryana Weather Alert: पंजाब के मकरोड़ साहिब और फुलाद गांवों में घग्गर नदी का तटबंध टूटने से पानी फतेहाबाद जिले के जाखल इलाके में घुस गया है। जाखल के साथ लगती पंजाब सीमा से सटे गांव पूर्णमाजरा, नडेल और कासिमपुर के खेत जलमग्न हो गए हैं। धान की फसल पानी में डूब गयी है. पानी का बहाव अभी थमा नहीं है. इसके कारण यह कुदनी, उदयपुर से जाखल आदि कस्बों की ओर बहती है। जलभराव की आशंका के कारण ग्रामीण पूरी रात जागते रहे। देर रात पानी पूर्णमाजरा गांव से होते हुए जाखल क्षेत्र में घुस गया।

Latest News: Haryana News : हरियाणवी महिला ने विधायक को मारा थप्पड़, जानिए क्या थी वजह ?

डेरा बस्सी से एनडीआरएफ की दो टीमें बुलाई गईं
हालांकि, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर रिंग बांध भी बनाये हैं. पंजाब के बठिंडा और डेरा बस्सी से एनडीआरएफ की दो टीमें बुलाई गई हैं। एनडीआरएफ की टीमों ने बाढ़ वाले इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है. एनडीआरएफ की टीमें नाव और राहत सामग्री पहुंचाकर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य में जुटी हुई हैं।

चांदपुरा साइफन में 14 हजार क्यूसेक पानी
उधर, घग्गर नदी का जलस्तर भी बढ़ना शुरू हो गया है। घग्गर नदी पर बने चांदपुरा साइफन पर गुरुवार सुबह 14 हजार क्यूसेक पानी पहुंच गया। बुधवार रात तक पानी की मात्रा 11900 क्यूसेक थी। इसलिए लोग घबराए हुए हैं और प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है. चांदपुरा साइफन की क्षमता 22 हजार क्यूसेक है.

जाखल में फंसा प्रशासनिक अमला
उधर, डीसी मंदीप कौर और एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला दो दिन से जाखल क्षेत्र में डटा हुआ है। बाढ़ वाले इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. पानी को आबादी क्षेत्र से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है।

Latest News: Haryana News : हरियाणा में बाढ़ के Red Alert, और मौसम को देखते हुए स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

click here to join our whatsapp group