logo

Haryana Roadways Losses: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान रोडवेज को उठाना पड़ रहा है भारी नुक्सान! क्या बढांया जा सकता है किराया, जानिए...

Haryana Update News Desk:  हरियाणा रोडवेज की ओर से सरकारी बसें चलाई जा रही है।  हरियाणा रोडवेज को बसों में कभी फायदा तो कभी नुकसान उठाना पड़ता है। इन दिनों हरियाणा रोडवेज को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।जानिए पूरी खबर...
 
Haryana Roadways Losses: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान रोडवेज को उठाना पड़ रहा है भारी नुक्सान! क्या बढांया जा सकता है किराया, जानिए...

Haryana Update News: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि अब लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज की ओर से सरकारी बसें चलाई जा रही है।  हरियाणा रोडवेज को बसों में कभी फायदा तो कभी नुकसान उठाना पड़ता है। इन दिनों हरियाणा रोडवेज को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हरियाणा रोडवेज को बसों को चलाने के लिए खर्च 

हम आपको बता दे कि हरियाणा रोडवेज को अपनी बसों को चलाने में प्रति किलोमीटर 72.83 रुपए खर्च करने पड़ते हैं जबकि आमदनी केवल 39.23 रूपये की ही हो रही है।

बता दे कि साल 2014- 15 में हरियाणा रोडवेज को लगभग 447 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। 2014-15 में रोडवेज की कुल प्राप्तियां 37.22 रुपए प्रति किलोमीटर के मुकाबले 26.89 रुपए प्रति किलोमीटर हो रही है. 

वहीं पर 2021-22 में Roadways को 931 करोड रुपए का घाटा सहन करना पड़ा. रोडवेज ने 38.56 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से प्राप्तियां अर्जित की, जबकि खर्च बढ़कर 73.45 रुपए प्रति किलोमीटर रहा था. 

Haryana BPL Card Warning: हरियाणा सरकार ने दी भयंकर वार्निंग! इन्ही को मिलेगा बस पिला और गुलाबी राशन कार्ड, किसी और पर मिला, होगी सख्त कार्यवाई

रोडवेज बसों की दैनिक सकल दूरी 6 लाख Km

अगन आप जानते हो तो साल 2022- 23 में घाटा बढ़कर 995.92 करोड रुपए हो गया है. फिलहाल राज्य में कुल 3,143 बसे हैं जोकि प्रतिदिन औसतन 8.88 लाख किलोमीटर की दूरी तय करती है.
साल 2021- 22 मे रोडवेज बसों की दैनिक सकल दूरी 6 लाख Km और दैनिक यात्रियों की संख्या 4 लाख से अधिक थी. 

इसके अलावा सरकार 2,200 नई बसें Roadways बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है. इसके अलावा टिकटों में हो रही गड़बड़ रोकने के लिए सरकार ने रोडवेज बसों में ई- टिकटिंग प्रणाली लागू की है. 

पायलट आधार पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी Card का प्रयोग

दूसरी तरफ 6 जिलों में पायलट आधार पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी Card का प्रयोग शुरू किया गया है, जिसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.  इसके अलावा Roadways ने गड़बड़ियों को रोकने के लिए बसों में सेंसर प्रणाली लागू करने का प्रस्ताव भी दिया है.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज Bus चलाई जा रही है, ना कि नफे और नुकसान के लिए. राजस्व घाटे को रोकने और हो रही गड़बड़ियों पर काबू पाने  के लिए ई- टिकटिंग प्रणाली लागू की गई है. 

इस प्रणाली के द्वारा गड़बड़ियों पर तो रोक लगेगी साथ में ही Income में भी वृद्धि होगी. कोरोना महामारी के समय भी हरियाणा रोडवेज को काफी घाटा उठाना पड़ा था.

हरियाणा में नौकरी का इन्तजार कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज़! अब HARYANA HSSC CET लवर्स को मिला एक और मौका, फटाफट कर ले आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now