Haryana Sarso oil Ke Bhav: सरसों के तेल के दाम में आई 36 रुपये की गिरावट, चेक करें आज का ताजा रेट
Mustard Oil Price Update :- बीते काफी महीनों से सरसों के तेल की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां सरसों के तेल की कीमतें ₹181 प्रति लीटर (Mustard Oil Price) तक पहुंच गई थी. अब आम जनता को बड़ी राहत मिली है. बता दे कि आज कि यह खबर सुनकर यूपी के लोग काफी खुश होने वाले हैं. यूपी में आज सरसों के तेल की कीमत 145 रूपये प्रति लीटर के आसपास बताई जा रही है.
एक महीने में दर्ज की गई है 36 रुपए की गिरावट
सरसों के तेल की कीमतों में आई कमी की वजह से आम जनता को काफी राहत मिलने वाली है. (Haryana Sarso oil Ke Bhav)1 महीने के अंदर ही सरसों के तेल की कीमतों में तकरीबन ₹36 तक की गिरावट दर्ज की गई है. अबकी बार सरसों का रकबा भी काफी ज्यादा बढ़ा है. वहीं नई सरसों भी मंडियों तक पहुंच गई है जिस वजह से सरसों के तेल की कीमतों (Mustard Oil Price) में कमी दर्ज की गई है.आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.Mustard Oil Price Update (Uttar Pradesh)
Haryana Sarso oil Ke Bhav कम होने से आमजन ख़ुश
प्रदेश में पिछले काफी समय से सरसों के तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था.(Haryana Sarso oil Ke Bhav) बारिश की वजह से भी किसानों की फसल खराब हो गई वरना अनाज मंडियों में और भी सरसों की आवक होती जिससे सरसों के तेल की कीमतों (Mustard Oil Price) में और भी कमी देखने को मिल सकती थी. सरसों की तेल की कीमत में आई कमी से आम जनता काफी खुश दिखाई दे रही है.
शहर भाव (प्रति लीटर)
गाज़ियाबाद 148 रूपए
लखनऊ 152 रूपए
आगरा 151 रूपए
मेरठ 147 रूपए
अलाहाबाद 156 रूपए
अलीगढ़ 145 रूपए
कानपुर 200 रूपए
गौतम बुध नगर 157 रूपए
हाथरस 154 रूपए
रायबरेली 156 रूपए
यह भी पढ़े: Sapna chaudhary ने किया ब्लैक ड्रेस में तड़कता-भड़कता डांस, स्टेज पर लगाई आग