Haryana Update : हरियाणा सरकार ने बुजुर्गो को दी बड़ी खुशखबरी, बिना पास के भी हरियाणा रोडवेज में नहीं लगेगा किराया
आपको बता दे की 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को Roadways की तरफ से जारी किए जाने वाले पास बनवाने की आवश्यकता नहीं है.
Haryana Update : हरियाणा रोडवेज बसों में 1 अप्रैल से 60 साल की उम्र के बुजुर्गों का आधा किराया माफ कर दिया गया था. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 60 से 65 साल के बुजुर्गों को पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है. सभी बुजुर्गों को Ticket के किराए में तभी छूट दी जाएगी, जब उनके पास पहचान पत्र होगा. जो पहले इस सुविधा का लाभ ले रहे थे यानी कि 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को Roadways की तरफ से जारी किए जाने वाले पास बनवाने की आवश्यकता नहीं है.
इन बुजुर्गों का बसों में लग रहा है आधा किराया
CUET 2023 Exam City Slip: CUET 2023 एग्जाम सिटी स्लिप हुई जारी, यहाँ से डायरेक्ट लिंक से करे डाउनलोड
उनके लिए आधार कार्ड या समाज कल्याण विभाग की तरफ से जारी किया जाने वाला पहचान पत्र ही पर्याप्त होगा. उसी के आधार पर उन्हें किराए में छूट मिल जाएगी. महिलाओं को भी रोडवेज पास बनवाने की आवश्यकता नहीं है. उनके लिए आधार कार्ड या समाज कल्याण विभाग का पहचान पत्र ही मान्य होगा. बता दे कि पहले 65 साल की उम्र के पुरुषों व 60 साल की महिलाओं को आधे किराए की सुविधा दी जा रही थी. वहीं सरकार की तरफ से एक April से उम्र सीमा को 65 साल से घटाकर 60 साल कर दिया गया था.
केवल इन्हीं बुजुर्गों को मिल रहा है इस सुविधा का लाभ
जिस वजह से पहले से भी ज्यादा बुजुर्ग किराए की सुविधा का लाभ ले रहे हैं. परिवहन विभाग के प्रधान सचिव ने सभी डिपो महाप्रबंधक को पत्र जारी कर आदेश जारी किए थे. जिनमें कहा गया था कि Roadways Buses में रियायती दरों पर यात्रा का लाभ केवल हरियाणा के लोगों को मिलेगा. इसके लिए Haryana का निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है तथा इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पात्र बुजुर्गों को संबंधित पोर्टल पर Online आवेदन करके पास बनवाना होगा.
पत्र में नहीं दिए गए थे इस बारे में निर्देश
उस पत्र में इस बारे में कोई भी निर्देश नहीं दिए गए थे कि जो पहले से इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं, उनको रोडवेज पास बनवाना है या नहीं. इसी वजह से बसों में परिचालकों व बुजुर्गों के बीच रोज बहस व विवाद होने लगे. टिकट लेते समय भी बुजुर्ग अपना आधार कार्ड या समाज कल्याण कार्ड विभाग को दिखाते, इस पर रोडवेज परिचालक कहते हैं कि अब यह नहीं चलेगा आपको रोडवेज का पास बनवाना होगा. इस पर बुजुर्ग अपनी उम्र व कागज कार्रवाई की मजबूरी बताकर पास ना बनवाने व आधार कार्ड दिखाने की बात करते थे. जबकि इन बुजुर्गों को तो पास बनवाना ही नहीं है.