logo

Haryana Upadte: गृह मंत्री विज ने जारी किया आदेश, बड़ी तोंद वाले पुलिसकर्मियों की लाइन करे अटैच

आपको बता दे की हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिसकर्मियों के लिए एक आदेश जारी किया है. उसमें कहा गया है कि मोटी तोंद वाले सभी पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर कर पुलिस लाइन भेजा जाए

 
haryana update

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गृह विभाग को एक आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जितने भी ओवरवेट पुलिसकर्मी हैं और जिनकी तोंदे बड़ी-बड़ी हो गई है, उन्हें पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया जाए. साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों की पुलिस लाइन में बकायदा प्रोटोकॉल बनाकर रोजाना एक्सरसाइज और परेड कराई जाए.

फिट हो जाने के बाद उनको फील्ड में लगाया जाए. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रवास के दौरान उन्होंने देखा कि पुलिस वाले बहुत मोटे-मोटे थे. उनसे चला भी नहीं जा रहा था. फिर मैंने सोचा कि इनकी फिटनेस करवानी चाहिए. इसलिए मैंने गृह विभाग को लिखा है कि जितने भी ओवरवेट पुलिसकर्मी हैं. साथ ही जिनकी तोंदे बड़ी-बड़ी हो गई है, उन्हें पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया जाए. 

वह कौन सा चीज है लडकियों के पास पहले से होती है लेकिन शादी के बाद दुसरे का इस्तेमाल करती है? लड़की ने कहा...

सडक पर ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों के भोजन की व्यवस्था करवाई  

विज ने कहा पुलिसकर्मी सुबह से शाम तक सड़क पर या किसी वीआईपी के आने पर डयूटी देते थे. इस दौरान वे कर्मी वहां से भोजन खाने के लिए घर या मेस में नहीं जा सकते थे. उन्होंने कहा कि सड़क पर ड्यूटी देने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों के भोजन की व्यवस्था उनके द्वारा करवाई गई है, ताकि उनको मौके पर ही भोजन मिल सकें. 

पुलिस और पब्लिक में रिलेशनशिप कमेटियां हर जिले में बनवाई

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here

Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here

हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com

साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

इसी प्रकार पुलिस और पब्लिक में रिलेशनशिप ठीक करने के लिए हर जिले में कमेटियां मैंने बनवाई हैं. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नियमित तौर पर पुलिस और पब्लिक की मीटिंग होती रहनी चाहिए, ताकि लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे.

राहुल गांधी को हो गया है अडानिया फीवर 

राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री एक व्यक्ति को बचाने में लगे हुए हैं. इस पर विज ने कहा कि मैंने पहले भी कई बार कहा है कि राहुल गांधी को तो अडानिया फीवर हो गया है. वह हर वक्त चिल्लाते रहते हैं अडानी-अडानी. अरे भाई बताओ तो सही, क्या दिया और कैसे किया. जनता को यह भी तो बताओ या फिर तुमने यह सोच लिया कि भाषण देकर हिंदुस्तान की जनता को गुमराह करते रहोगे.

देश में कांग्रेस अब टुकड़े-टुकड़े पार्टी हो गई 

Realme-Vivo की खासा टक्कर, क्या रेअल्मे का 10T देगा विवो के T2 को मात, पढ़िए पूरी खबर...

विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में गहलोत और सचिन पायलट गुट आपस में थप्पड़ परेड़ कर रहे हैं. हरियाणा में भी कांग्रेस के कितने धड़े हैं... हुड्डा जी का अलग धड़ा है, किरण चौधरी जी का अलग धड़ा है, शैलजा जी का अलग धड़ा है, सुरजेवाला जी का अलग धड़ा है.

ये लोग कभी आपस में एक दूसरे से मिलते भी नहीं हैं और न ही बातचीत करते हैं. आप इनके फोन की डिटेल निकलवा लो, इन्होंने कभी एक दूसरे से बातचीत नहीं की है. देश में कांग्रेस तो अब टुकड़े-टुकड़े पार्टी हो गई है.


click here to join our whatsapp group