logo

हरियाणा में घर बनाना हुआ और मंहगा, क्रेशर व रोड़ी के दामों में बड़ा उछाल! अब लोगों की जेब पर पड़ेगा

Haryana Update: हरियाणा से  यूपी, दिल्ली व राजस्थान में क्रेशर व रोड़ी की सप्लाई होती है। गाड़ी मालिक दादरी से माल खरीदकर इन प्रदेशों में बिक्री करते हैं। अब रेट बढ़ने के बाद बिक्री में कमी आएगी। जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा।

 
Haryana

Haryana Update: हरियाणा में घर बनाना हुआ और मंहगा दादरी जिले के पहाड़ों में खनन कंपनियों ने पत्थर के रेट में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके बाद निर्माण सामग्री के भाव आसमान छूने वाले हैं। प्रदेशभर में इसका असर देखने को मिलेगा। जिला में दो दिन से डस्ट (क्रेशर) व रोड़ी के भाव में 30 से 40 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि हुई है।

पत्थर के रेट में बढ़ोतरी के विरोध में खेड़ी बत्तर जोन में मालिकों ने क्रेशर बंद कर दिए हैं। क्रेशर मालिकों का आरोप है कि खनन कंपनी मनमर्जी से पत्थर के दामों में बढ़ोतरी करती है, जिसका असर उनके कामकाज पर पड़ता है तथा आम लोगों को महंगा क्रेशर व रोड़ी मिलती है।

दादरी जिले के खेड़ी बत्तर व कलियाणा स्थित पहाड़ को तीन कंपनियों में ठेके पर लिया है। इस समय कलियाणा में एसबीआईपीएल, आरकेसीएसडी व खेड़ी बत्तर में रिद्धि सिद्धि कंपनी ने खनन ठेेका लिया है। जो कलियाणा व खेड़ी बत्तर क्रेशर जोन में पत्थर देती हैं।

स्मार्टफ़ोन से होते हैं ऐसे बेतुके गलत असर, खबर पढ़कर आप आज ही फेंक देंगे अपना मोबाइल !

दो कंपनियों ने 6 मई से पत्थर के दाम 25 रुपये प्रति टन बढ़ा दिए हैं। पत्थर के भाव में बढ़ौतरी के बाद डस्ट व रोड़ी के भाव अचानक बढ़ गए हैं। खेड़ी खत्तर जोन में तीन दिन पहले डस्ट (क्रेशर) 450 रुपये प्रति टन मिलता था,

जो अब 500 रुपये प्रति टन पहुंच गया है। रोड़ी के दाम 40 रुपये प्रति टन बढ़ाए गए हैं। इसका सीधा नुकसान आम जनता पर पड़ेगा। प्रदेशभर में खनन सामग्री मंहगी होने के आसार बन गए हैं।

Poco F5 सीरीज़ के यह दो फोन भारत में मचाएंगे तहलका, स्मार्टफ़ोन देंगे सबको टक्कर!

रेट बढ़े 

आम जनता को महंगा डस्ट व रोड़ी मिलेगी। पहले ही पत्थर के दाम अधिक थे, लेकिन दो दिन पूर्व कंपनियों ने एक बार फिर रेट बढ़ा दिए हैं। अब क्रेशर संचालकों को पत्थर महंगा मिलेगा तो डस्ट व रोड़ी के दाम भी बढ़ेंगे।

जिससे उनकी बिक्री पर असर पड़ेगा। आम लोगों को अब प्रति टन 60 से 70 रूपये अधिक देने पड़ेंगे। रेट कम नहीं होने तक खेड़ी बत्तर जोन बंद रखा जाएगा।

दादरी जिला के पहाड़ी जोन से हरियाणा, यूपी, दिल्ली व राजस्थान में क्रेशर व रोड़ी की सप्लाई होती है। गाड़ी मालिक दादरी से माल खरीदकर इन प्रदेशों में बिक्री करते हैं। अब रेट बढ़ने के बाद बिक्री में कमी आएगी। जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा।

पत्थर के रेट बढ़ने के बाद क्रेशर मालिकों को मजबूरन डस्ट व रोड़ी के भाव में बढ़ोतरी करनी पड़ी। रेट बढ़ने के बाद माल बिक्री में कमी दर्ज की गई है। जिसके बाद स्टोन क्रेशर ऑनर वैलफेयर एसोसिएशन ने क्रेशर जोन बंद रखने का निर्णय लिया है। सोमवार को आम लोगों को महंगा क्रेशर व रोड़ी खरीदनी पड़ी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now