हरियाणा के इस बैंक में है खाता तो आपके लिए आई बहुत बुरी खबर! एक डील ने इस बड़े बैंक के 5728 करोड़ रुपए किये स्वाहा
Bank News :- कई बार बड़े बड़े सपने देखना हम पर ही भारी पड़ जाता है. सारी Planning ही उल्टी पड़ जाती है. देश के तीसरे सबसे बड़े Private बैंक के साथ भी कुछ ऐसा ही घटित हुआ है. यह मामला सिटी बैंक के Retail बिजनेस से संबंधित है. इस बैंक ने सिटी बैंक के रिटेल बिजनेस का Acquisition किया था. Axis बैंक को सिटी की इस Deal ने मुसीबत में डाल दिया. एक्सिस बैंक को मार्च तिमाही में 5728 करोड़ की हानि हुई.
Bank ने की बिज़नेस समाप्त करने की घोषणा
अब आपके जहन में आ रहा होगा कि तिमाही नतीजों से डील का क्या संबंध. आइए आपको इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं. हुआ यूँ कि March के महीने में सिटी बैंक का रिटेल कारोबार एक्सिस बैंक में शामिल हो गया. सिटी बैंक भारत में तेज़ी से अपने आप को विकसित कर रही थी. लेकिन साल 2021 में बैंक ने घोषणा की कि वो भारत से अपना रिटेल बिजनेस समाप्त कर देगी. आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
इस Deal से Axis Bank क़ो हुआ भारी नुकसान
एक्सिस बैंक को यह Chance पसंद आया. चूकिं सिटी बैंक Internationally एक बड़ा नाम है. तो एक्सिस ने मौके को भुनाने का प्रयास किया. एक्सिस बैंक ने सिटी के रिटेल कारोबार को खरीदने की जो चाल चली वो उल्टी पड़ गई. मार्च तिमाही में इस डील के कारण ही एक्सिस बैंक को भारी भरकम नुकसान हुआ .1 मार्च को देश के तीसरे सबसे बड़े Private बैंक एक्सिस ने सिटी का अधिग्रहण कर लिया. इस अधिग्रहण के बाद सिटी के सारे ग्राहक एक्सिस के पास आ गए.
Bank पर आ गया सारा दारोमदार
सिटी बैंक का रिटेल बिजनेस एक्वायर करने के लिए एक्सिस बैंक की तरफ से 12235 करोड़ रुपए खर्चा किया गया था. इस अधिग्रहण में सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड, Homeloan , पर्सनल लोन, रिटेल बैंकिंग और इश्योरेंस कारोबार एक्सिस बैंक के पास चला गया. बाजार के जानकारों के अनुसार एक्सिस बैंक के Loss का एक बड़ा कारण सिटी बैंक की डील भी है. दरअसल अधिग्रहण के बाद एक्सिस बैंक के उपर सिटी के सारे कारोबार की जिम्मेदारी आ गई थी. फिर चाहे वो Goodwill हो या फिर अन्य Asset Class. एक्सिस बैंक के कुल Loan 3-5 फीसदी भागीदारी सिटी बैंक की है.