logo

हरियाणा में बिजली निगम की टीमों ने 250 जगाहों पर छापे मारकर 70 बिजली चोर पकड़े हुए!18 लाख रुपये लगाया जुर्माना

Bijli Board Raid: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से शुक्रवार की रात को बड़े स्तर पर बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापे मारे गए हैं।जानिए पड़े खबर...
 
हरियाणा में बिजली निगम की टीमों ने 250 जगाहों पर छापे मारकर 70 बिजली चोर पकड़े हुए!18 लाख रुपये लगाया जुर्माना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update News: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से शुक्रवार की रात को बड़े स्तर पर बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापे मारे गए हैं। निगम की तरफ से बिजली चोरी पकड़ने के लिए 13 टीमों का गठन किया गया।

टीमों ने रात के के समय चलाए गए अभियान के दौरान करीब 250 स्थानों पर छापे मारे, जहां पर 70 बिजली चोर पकड़े गए हैं। पकड़े गए बिजली चोरों पर निगम ने करीब 18 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी ठोका है। इनमें 20 बिजली चोर बेरी क्षेत्र में, 25-25 बिजली चोर झज्जर व बहादुरगढ़ क्षेत्र में पकड़े गए हैं।

निगम द्वारा नोटिस दे दिया जाएगा
जिलेभर में छापे मार कार्रवाई के बाद इन सभी लोगों को अगले 24 घंटे में निगम द्वारा नोटिस दे दिया जाएगा। जिसके एक सप्ताह के अंदर सभी को जुर्माना राशि का भुगतान करना होगा।

अन्यथा दर्ज एफआईआर संबंधित बिजली थाना में कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा। अगर उपभोक्ता ने तय समय में जुर्माना अदा कर देता है तो उसके खिलाफ दर्ज मामला रद्द हो जाता है अन्यथा पुलिस उस पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएगी। 

Haryana Latest News : हरियाणा के अम्बाला में विदेश भेजने के नाम पर ठगे 10 लोगों से लाखों रूपये, जानिए पूरा मामला

ईमानदार उपभोक्ता होते हैं परेशान
बिजली चोरी से सरकार को राजस्व का नुकसान तो होता ही है। साथ ही वोल्टेज अप-डाउन होने की वजह से घर में उपकरणों के भी खराब होने की आशंका बनी रहती है। बिजली चोर अपना काम चोारी से चलाते हैं और ईमानदार हर साल बिल भरता है।

उसमें भी निगम समय पर बदलाव करता रहता है। जिससे ईमानदारा उपभोक्ताओं पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तो पर्याप्त बिजली नहीं मिलती है, जो मिलती है गुणवत्ता पूर्ण नहीं होती है।

अधिकारी के अनुसार
जिले में शुक्रवार की रात को बड़े स्तर पर बिजली निगम की तरफ से बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापे मारे गए हैं। जिले में अभियान के दौरान 70 बिजली चोर पकड़े गए हैं। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा गया है।

50 हजार यूनिट बिजली की आपूर्ति की जा रही
गर्मी बढ़ते ही बिजली की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में बिजली चोर ऐसी तक को डायरेक्ट चोरी की बिजली से चला रहे हैं। चोरी की बिजली से खपत भी ज्यादा हो रही है और अवैध कट लगने से हर किसी को दिक्कत हो रही है।

इन दिनों जिलेभर में 50 हजार यूनिट बिजली की आपूर्ति की जा रही है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों द्वारा गर्मियों का हवाला देकर पूरे साल मरम्मत का कार्य किया जाता है लेकिन जब गर्मी दस्तक देती है तो व्यवस्था धरी रह जाती है।

उपभोक्ताओं को अघोषित कट और ओवर लोड की वजह से लो-वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है।

Haryana Update: CM ने खट्टर ने जोगी समुदाय के लिए कई रियायतों की घोषणा

FROM AROUND THE WEB