logo

हरियाणा में अक्तूबर, 2005 से पहले के कर्मचारियों को मिलेगा ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ, जानिए ताऊ खट्टर का नया प्लान

हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य सरकार के ऐसे कर्मचारी जिनकी नियुक्ति परिभाषित अंशदान पेंशन योजना की अधिसूचना की तिथि 28 अक्टूबर, 2005 से पहले के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा 
 
हरियाणा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य सरकार के ऐसे कर्मचारी जिनकी नियुक्ति परिभाषित अंशदान पेंशन योजना की अधिसूचना की तिथि 28 अक्टूबर, 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों पर की गई है और वे परिभाषित अंशदान पेंशन योजना के अंतर्गत आते हैं या 1 जनवरी, 2006 के बाद, पुरानी पेंशन योजना के तहत शामिल होने का एकमुश्त विकल्प दिया जाएगा।

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here

Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here

हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com

साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

सीएमओ की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने ऐसे कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन योजना का विकल्प चुनने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया है। बेशक, इन कर्मचारियों की नियुक्ति पहली जनवरी, 2006 के बाद ही क्यों न हुई हो। यहां बता दें कि हरियाणा में न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के लिए 31 दिसंबर, 2005 को नोटिफिकेशन जारी हुआ था। पहली जनवरी से प्रदेश में न्यू पेंशन स्कीम को लागू कर दिया था। कर्मचारियों द्वारा लम्बे समय से ओपीएस की मांग की जा रही है।

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बनाया एक नया प्लान! सडक़ पर बनेंगे साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए ट्रैक

पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में हाल ही में ओपीएस लागू हुई है। वहीं राजस्थान में कांग्रेस सरकार पहले ही ओपीएस का लाभ कर्मचारियों को दे चुकी है। पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार भी ओपीएस लागू कर चुकी है। हरियाणा में सभी कर्मचारियों को तो ओपीएस का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन कुछ कर्मचारियों को जरूर इसका फायदा मिलना तय हो गया है। अगर कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम में ही रहना चाहेंगे तो इसके लिए भी उन्हें विकल्प भरकर देना होगा।

Haryana News: खेतों में बिजली चोरी पर 2.5 लाख जुर्माने के फैसले को CM मनोहर लाल ने ठहराया गलत! जाने लेटेस्ट अपडेट

यह फैसला भी सरकार ने इसलिए लिया है क्योंकि 28 अक्तूबर, 2005 से पहले भर्तियों के लिए निकाले गए विज्ञापन के समय तक प्रदेश में ओल्ड पेंशन योजना लागू थी। ऐसे में इन पदों के लिए चयनित होने वाले कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ देने का निर्णय हुआ है। यहां बता दें कि केंद्र सरकार भी इसी तरह से कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने के लिए 31 अगस्त तक का समय दे चुकी है। केंद्र के पैटर्न पर ही हरियाणा ने अपने यहां योजना लागू की है।