logo

Haryana के करनाल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को वापस ना भेजने पर लगाई अपने ही ससुराल में आग , पढ़िए पूरी खबर

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आरोप है कि आरोपी पत्नी से मारपीट करता था। मारपीट सेपरेशान होकर पत्नी गई थी मायके . जानिए पूरा मामला 

 
करनाल

 हरियाणा के करनाल जिले के गांव भूसली में पत्नी को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़े दामाद ने पेट्रोल डालकर ससुरालियों के घर में आग लगा दी। ससुरालियों और आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हो सके। जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। बाद में पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

भूसली निवासी सुमन की बेटी की शादी सात साल पहले संतोडा के रहने वाले बीरभान सिंह के साथ हुई थी।(हरियाणा के करनाल में लगी आग) परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही दामाद उनकी बेटी को परेशान करने लगा। बेटी को दो बेटे और एक बेटी भी हुई। पिता बनने के बाद भी दामाद नहीं सुधरा।

आरोपी करता था मारपीट 
आरोप है कि कई बार दामाद ने बेटी के साथ मारपीट भी की। फिर बेटी को घर से निकाल दिया। पंचायत में भी आरोपी पति को समझाने का प्रयास किया मगर वह नहीं माना। नशा कर पत्नी के साथ रोजाना मारपीट करता था।(हरियाणा के करनाल में लगी आग) पति की मारपीट से परेशान होकर पत्नी मायके आ गई।

डेढ़ माह से मायके में थी पत्नी
पत्नी करीब डेढ़ माह से मायके में ही बच्चों के साथ रह रही थी। बुधवार को बेटी को लेने के लिए दामाद आया तो मायके वालों ने भेजने से मना कर दिया। जिसके बाद पति भड़क गया। वह पेट्रोल लेकर आया और घर में छिड़कर आग लगा दी। आग की लपटें देख आसपास के लोगों में अफरातरफरी मच गई। आरोपी युवक मौके से भाग निकला। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया मगर लपटें तेज थीं। (हरियाणा के करनाल में लगी आग)जब लोग आग पर काबू नहीं पा सके तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ पीड़ित ने शिकायत दी है।

चालीस हजार रुपये की नकदी जली
परिवार को कनक खरीदनी थी। जिसके लिए परिवार ने पैसे जोड़कर घर में रखे थे।(हरियाणा के करनाल में लगी आग) करीब चालीस हजार रुपये की कनक खरीदने वाले थे मगर घर के अंदर रखी करीब चालीस हजार रुपये की रकम भी जलकर राख हो गई।


click here to join our whatsapp group