logo

Chandigarh University Leak Video Row: वीडियो लीक मामले का सामने आएगा सच, 3 सदस्यों की एसआईटी करेगी जांच

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने के आरोप की जांच के लिए तीन सदस्यों वाली एसआईटी का गठन किया गया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी दी है। इस एसआईटी की तीनों सदस्य महिलाएं हैं। यह टीम आईपीएस अफसर गुरप्रीत देव की अगुआई में मामले की जांच करेगी।
 
Chandigarh University Leak Video Row: वीडियो लीक मामले का सामने आएगा सच, 3 सदस्यों की एसआईटी करेगी जांच

Haryana Update.Chandigarh University Viral Video: इस बीच हॉस्टल के दो वॉर्डन को सस्पेंड कर दिया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अब तक एक छात्रा और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

एसआईटी मामले की गहराई तक जाएगी और मामले में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी ने छात्रों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है। 

 

Also read This News- Chandigarh University में छात्राओं का धरना रात 1.30 बजे खत्म, हॉस्टल छोड़ जा रही छात्राएं

वहीं यूनिवर्सिटी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय को 24 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। यह फैसला छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बाद आया है। छात्र आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाली छात्रा और अन्य आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। 


यूनिवर्सिटी छोड़कर घर जा रहे छात्र

यूनिवर्सिटी कैंपस के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें छात्र अपना सामान लेकर घर जाते नजर आ रहे हैं।प्रदर्शन शनिवार रात से शुरू हुआ था, जो रविवार देर रात तक भी जारी रहा।  प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि एक छात्रा ने हॉस्टल में अन्य लड़कियों के नहाते हुए वीडियोज बनाए और फिर बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

chandigarh university video leak case

प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि जब वीडियो वायरल हो गए तो हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की। हालांकि पुलिस ने इन दावों को झूठा बताया है। 

Also Read This News- iPhone 14 पर देख सकेंगे Wifi Password, जानिए ये जबरदस्त फीचर्स

पुलिस बोली- कानून का हो रहा पालन

डीआईजी जीएस भुल्लर ने रविवार रात को प्रदर्शनकारी छात्रों से बात की और उन्हें पुलिस पर भरोसा रखने को कहा। डीआईजी ने कहा कि इस मामले में कानून का पालन किया जा रहा है।

डीआईजी भुल्लर ने कहा कि पहले छात्रों से बात नहीं हो पा रही थी लेकिन पुलिस अब उस गैप को भरने की कोशिश कर रही है। बता दें कि इस मामले में सनी मेहता और छात्रा को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि रंकज वर्मा को हिरासत में लिया गया है। 


click here to join our whatsapp group