'आमिर अगर ट्वीट करेंगे तो अच्छा लगेगा, बाकी किसी भी स्टार से नहीं उम्मीद'- महावीर फोगाट
Jantar-mantar: पूर्व पहलवान और फोगाट सिस्टर्स के पिता महावीर फोगाट ने हाल ही में दिया जंतर-मंतर मामले में दिया बयान. पढ़िए पूरी खबर...
May 3, 2023, 18:43 IST
follow Us
On
Jantar-mantar: पूर्व पहलवान और फोगाट सिस्टर्स के पिता महावीर फोगाट ने हाल ही में कहा कि उन्हें किसी भी फिल्म कलाकार से उम्मीद नहीं है कि वो भारतीय कुश्ती महासंघ (रेस्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे विरोध को लेकर अपना समर्थन देंगे।(Jantar-mantar) लेकिन अगर आमिर खान इस प्रदर्शन के समर्थन में ट्वीट करेंगे, तो प्रदर्शनकारियों को जरूर इसकी खुशी होगी और वो उनकी सराहना करेंगे।
बता दें कि आमिर ने इससे पहले 2014 में अपने शो सत्यमेव जयते में फोगाट बहनों का इंटरव्यू लिया था। वहीं फिल्म 2016 में रिलीज हुई फिल्म दंगल में आमिर खान ने महावीर फोगाट की भूमिका निभाई थी।(Jantar-mantar) इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड तकरीबन 2000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।