logo

Gold Price Today: एक बार फिर सस्ता हुआ सोना, जाने आज के रेट

Gold Price Today: शेयर बाजार के साथ-साथ सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढाव बना हुआ है. हालांकि बाजार के मुकाबले सोने में तेजी का रुख बना हुआ है.
 
Gold Price Today: एक बार फिर सस्ता हुआ सोना, जाने आज के रेट 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोने की मौजूदा भाव की बात करें तो 22 कैरेट के 10 के ग्राम सोने का दाम 52,100 रुपए पर है. जबकि 24 कैरेट का सोना 56,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर मिल रहा है. 24 कैरेट सोने की कीमतें 120 रुपये सस्ती हुई हैं. वहीं 22 कैरेट के दाम में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की कटौती देखी गई है.


अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना तेजी के साथ 1,845 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 21.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

रिलायंस सिक्योरिटीज के एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि एशियाई कारोबार में अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमत सुबह के निचले स्तर से उबर गईं. उन्होंने कहा, निवेशकों की निगाह एफओएमसी के बैठक के ब्योरे और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के भाषण पर होगी.

इंदौर में क्या रहे दाम


स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना व चांदी में ग्राहकी शुक्रवार की तुलना में बढ़िया रही। कारोबारियों के अनुसार, मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे. सोना 57450 रुपये प्रति 10 ग्राम,चांदी 66500 रुपये प्रति किलोग्राम, चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग पर रहे.

लखनऊ में क्या रही कीमतें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 52,250 रुपये है. जबकि इससे पिछले दिन इसकी कीमत 52,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर थी. वहीं, 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 57,000 रुपये है.

बीते दिन यह कीमत 57,100 रुपये थी. वहीं चांदी के कीमतों की बात करें तो लखनऊ में चांदी का रेट 68,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. बीते दिन चांदी का दाम 68,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. मिस्ड कॉल से जानें कीमतें

अगर आपको भी सोने-चांदी की ताजा रेट जानना है तो आप केवल एक मिस्ड कॉल देकर यह काम कर सकते हैं. 18 और 22 कैरेट सोने के गहनों के रिटेल दाम जानने के आप इस 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल जाते ही कुछ देर में SMS के जरिए आपको ताजा रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

FROM AROUND THE WEB