logo

Delhi के क्लब में महिला के साथ बदतमीजी, बाउंसर्स पर लगा कपड़े फाड़ने का आरोप

दिल्ली (Delhi) के साउथ एक्सटेंशन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने आरोप लगाया है कि यहां क्लब (Club) में एंट्री को लेकर उसकी बहस हो गई थी, जिसके बाद दो बाउंसर्स ने बदसलूकी की.
 
Delhi के क्लब में महिला के साथ बदतमीजी,  बाउंसर्स पर लगा कपड़े फाड़ने का आरोप

Haryana Update. Delhi South Extension Club Case: महिला के आरोप के मुताबिक, बाउंसर्स और मैनेजर ने उसके कपड़े फाड़ दिए. इसके अलावा उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस (Police) ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

 

 

महिला ने लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि बीते 18 सितंबर को देर रात लगभग 2 बजकर 14 मिनट पर थाना कोटला मुबारकपुर में एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें क्लब के बाउंसरों द्वारा साउथ एक्सटेंशन पार्ट- I में 'दा कोड' क्लब में महिला के साथ बदतमीजी और कपड़े फाड़ने की घटना के बारे में बताया गया.

Also Read This News- PM Kisan: किसानों के लिए जरूरी खबर, सरकार देने जा रही इतने रुपए, जानिए कब

जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पीसीआर कॉलर के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके कपड़े दो बाउंसरों और क्लब के मैनेजर ने फाड़े.

एंट्री को लेकर हुआ था विवाद

पीड़िता ने आगे बताया कि उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उसको पीटा गया. महिला ने आरोप लगाया कि उसको अनुचित तरीके से छुआ भी गया था.

बाद में महिला को इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को सूचित किया कि वह अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी के लिए क्लब आई थी, जहां एंट्री को लेकर उनके बीच बहस हुई और बाउंसर आक्रामक हो गए और उसे और उसके दोस्तों को पीटा.

जान लें कि ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. साउथ एक्स इलाके के एक क्लब के गेट पर एंट्री के दौरान बवाल हो गया.

एक कपल की एंट्री के दौरान बाउंसरों और मैनेजर ने एक कपल के साथ न केवल बदसलूकी की बल्कि मारपीट भी की. महिला ने कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगा दिया.

पुलिस का कहना है कि बाउंसर और मैनेजर फरार हैं. सीसीटीवी फुटेज में बाउंसर पहले हाथापाई करते दिख रहे हैं. क्लब के गेट से बाहर सड़क पर भी झगड़ा होता दिख रहा है.

वहीं एक फुटेज में महिला भी काउंटर को नीचे गिराने की कोशिश करती दिख रही है. ये फुटेज उस वक्त का है जब महिला के साथ बदसलूकी और मार-पिटाई हो चुकी थी.

पुलिस ने IPC की धारा 323, 354, 354 B, 509, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस के मुताबिक, महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया कि उसके साथ दुर्व्यवहार हुआ है. उसके कपड़े फाड़ दिए गए और उसे साउथ एक्सटेंशन स्थित एक निजी क्लब के दो बाउंसरों ने भी गलत तरीके से छुआ. आरोप के मुताबिक, क्लब में प्रवेश को लेकर उनके साथ हुई बहस के बाद हुआ.



बता दें कि घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए क्लब और आसपास के अन्य शोरूम के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.

इसके अलावा क्लब से बाउंसरों का ब्योरा भी लिया गया और असली दोषियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.