logo

Moosewala Murder Case: मूसेवाला हत्याकांड मे पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जानिए कौन कौन से है आरोपी

Moosewala Murder Case: पंजाब के डीजीपी ने कहा की केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान से सिद्धू मूसेवाले की हत्या के 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके नाम कपिल पंडित, दीपक उर्फ मुंडी और राजेंद्र उर्फ जोकर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
 
moosewala murder case

Moosewala Murder Case update: पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी सफलता के रूप में पश्चिम बंगाल से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) में शामिल तीन फरार शार्प शूटरों को गिरफ्तार (Sharp Shooters Arrested) किया है।

किन किन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
डीजीपी पंजाब ने कहा कि यह केंद्रीय एजेंसियों की मदद से पंजाब (Punjab Police) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल के बीच एक संयुक्त अभियान (Joint Operation) था जिसके तहत दीपक उर्फ मुंडी (Deepak aka Mundi) और उसके सहयोगियों कपिल पंडित (Kapil Pandit) और राजेंद्र उर्फ जोकर (Rajender aka Joker) को गिरफ्तार किया गया।
क्या कुछ थी प्लानिंग

moosewala murder case

डीजीपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया, 'दीपक, पंडित और राजिंदर को आज एजीटीएफ (एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स) टीम द्वारा पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा पर एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन की परिणति में गिरफ्तार किया गया है। दीपक बोलेरो मॉड्यूल में शूटर था, पंडित और राजिंदर ने उसे हथियारों और ठिकाने सहित रसद सहायता प्रदान की थी।'
 

ऐसे की गयी थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला नाम (Sidhu Moosewala) से मशहूर गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला जब अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ एक जीप में सवार होकर मानसा के जवाहर के गांव जा रहे थे तभी छह लोगों ने उनका रास्ता रोका और उन पर गोलियां बरसा दीं।

Load Metrics (uses 7 credits)KEYWORD

haryana update news today
haryana update news
haryana update corona today
haryana update news in hindi
haryana update on corona
haryana update
haryana update latest news today
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now